एनटी न्यूज़ डेस्क / बस्ती / अमृत लाल
बस्ती पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक करोड़ 11 लाख के पुराने 500 और 1000 के नोटों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बताया कि 20 प्रतिशत पर हम लोग काम कर रहे थे और हम लोग नोटों को बदलने नेपाल लेकर जा रहे थे.
वहीं पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से इतनी बड़ी सफलता मिली है और पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 15000 रुपए के इनाम भी घोषणा की है.
क्या अभी भी बंद नोटों का कोई वजूद है ? कानपुर का ये महंगा बिस्तर तो यही कह रहा है
बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सरला स्कूल के पास फॉच्यूनर गाड़ी में 1 करोड़ 11 लाख रुपए के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
मथुरा : हरियाणा की बनी, यूपी में बिकने को तैयार शराब को पुलिस ने किया जब्त
वहीं आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम आजमगढ़ से यह नोट लेकर जा रहे थे. नेपाल में नोटों को चेंज करने के लिए इसमें हम को 20% मिलता है. आरोपी सत्यराम व अवध राज यादव यह दोनों आजमगढ़ जिले के निवासी हैं जबकि ज्ञानू राज और शिवहर यह दोनों नेपाल के निवासी है. वही पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक बस्ती ने 15000 रुपए इनाम स्वरूप देने की घोषणा की.
मथुरा : एक बड़ी लूट को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने इस गैंग को धर दबोचा
नेपाल में चल रहे है नोट…
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि भारत में बंद हुए पांच सौ और हज़ार के नोट नेपाल में अब भी चल रहे है. इस विषय में केंद्र सरकार को नेपाल सरकार से बातचीत करना होगा. अन्यथा काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ यह मुहीम सफल नहीं होगी.
वीडियो : महज दो बीघे जमीन के लिए बूढ़ी लाचार माँ का बना दिया तमाशा