Friday , 19 April 2024

स्तन कैंसर जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

लखनऊ। जिस तरह आये दिन स्तन कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसको देखते हुए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल विज्ञान संकाय के अंतर्गत सोमवार को Breast Cancer Awareness Training Programme का आयोजन डा0 विनोद जैन, अधिष्ठाता, पैरामेडिकल विज्ञान संकाय के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम का विषय Self Breast Examination Skill था।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डा0 गितिका नन्दा सिंह,एसोसिएट प्राफेसर डिपार्टमेंट आफ जनरल सर्जरी ने समाज में Breast Cancer को लेकर फैली भ्रांतियाँ ( U V Radiation,Tight inner wear ,अधिक स्तनपान से होता है) आदि के प्रति 200 महिलाओं जिसमें 50 पैरामेडिकल फैकल्टी और150 छात्राओं को जागरूक किया तथा सही तथ्यो की जानकारी दी। साथ ही उन्होनें ब्रेस्ट कैंसर होने के कारण जैसे स्तनपान न कराना, गर्भनिरोधक गोलियों का अधिक सेवन करना आदि। स्तन कैंसर के लक्षण और बचाव के लिए स्वंय स्तन की जांच करने का सही तरीका बताया।

डा0 विनोद जैन ने बताया कि यह महिलाओं में सर्वाधिक पाया जाने वाला कैंसर है, उन्होंने कहा महिलायें इसको छिपाये नहीं ताकि समय पर समस्या उपचार किया जा सकें।
डा. गितिका नंदा सिंह ने कहा कि सभी महिलाओं को प्रत्येक माह मासिक चक्र के 10 दिन बाद स्तन की स्वंय जांच करनी चाहिए। स्तन में किसी प्रकार की गांठ महसूस होने पर ब्रेस्ट सर्जन/सर्जन की सलाह लेनी चाहिए। यह कार्यक्रम स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिमाह आयोजित किया जायेगा।

कार्यक्रम का आयोजन व संचालन रचना वर्मा, ट्यूटर , डिप्लोमा इन रेडियोथेरेपी एंड ट्रामा केयर टेकनीशियन एवं वीनु दुबे, ट्यूटर, डिप्लोमा इन रेडियोथेरेपी एंड ट्रामा केयर टेकनीशियन ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में शालिनी गुप्ता, मंजरी, शिवांगी, सोनिया एवं समस्त पैरामेडिकल संकाय ने योगदान दिया।