Saturday , 20 April 2024

CDS बिपिन रावत का चॉपर क्रैश, सात की मौत

सीडीएस जनरल विपिन रावत का चॉपर एमआई-17 वी 5 बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास क्रैश हो गया। सीडीएस परिवार के सदस्यों और स्टाफ के साथ यात्रा कर रहे थे। चॉपर तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। सीडीएस को हॉस्पिटल ले जाया गया है। स्थानीय लोगों, पुलिस व सेना ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं। सीडीएस वेलिंगटन स्टाफ कॉलेज 14 लोगों समेत जा रहे थे। सीडीएस की पत्नी मधुलिका की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार चॉपर में CDS बिपिन रावत के साथ, मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, ले. क. हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक. जितेंद्र कुमार, ले. नायक विवेक कुमार, ले. नायक बी. साई तेजा, हवलदार सतपाल थे सवार थे। स्थानीय प्रशासन की ओर से बताया जा रहा है कि घटना में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। भारतीय वायुसेना ने भी ट्वीट कर इस घटना की पुष्टि की है। वहीं, दूसरी ओर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने PM मोदी को घटना के सम्बंध में जानकारी दी है। जिसके बाद PM ने बैठक बुलाई है।