एनटी न्यूज डेस्क/दिल्ली/श्रवण शर्मा
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की 10 वर्षीय बेटी को सोशल मीडिया पर रेप करने की धमकी दी गई है। अभद्र टिप्पणी से आहत कांग्रेस नेता ने ट्रोल के खिलाफ शिकायत की है। साथ ही ट्रोल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कारगिल का हीरो, देश की शान, लखनऊ का गुमान कैप्टन मनोज पाण्डेय
मामला मंदसौर रेप
कांग्रेस प्रवक्ता ने NDTV से बात करते हुए कहा कि यह मामला मंदसौर रेप को लेकर वायरल हो रहे एक फर्जी संदेश को लेकर शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि एक फेसबुक पोस्ट में यह दिखाया गया कि मैं मंदसौर रेप के आरोपी का समर्थन कर रही हूं। उन्होंने कहा कि यह पोस्ट सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।
अब रुकेगी एटीएम की धोखाधड़ी लेकिन आपकी जेब हो जाएगी ढीली
राम के नाम से ट्विटर हैंडल
कांग्रेस के कई नेताओं ने प्रियंका के खिलाफ ट्विटर हुए इस अभद्र व्यवहार की निंदा की है। प्रियंका ने इस ट्वीट को रेट्वीट कर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि ‘भगवान राम के नाम से ट्विटर हैंडल चलाकर, पहले तो मेरा गलत बयान लगाते हो, फिर मेरी बेटी के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हो। कुछ शर्म हो तो चुल्लू भर पानी में डूब मरो, वरना भगवान राम ही इसका सबक सिखाएंगे तुम जैसे नीच सोच वाले इंसान को।
एयरफोर्स में निकलीं विभिन्न पदों के लिए रिक्तियां, जल्द करें आवेदन
मामले सामने आने के बाद पार्टी ने अपनी सहयोगी के प्रति एकजुटता प्रकट की है. बेटी को बलात्कार की धमकी देने वाले के खिलाफ प्रियंका ने मुंबई के गोरेगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मुंबई पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
आप भूलते बहुत ज्यादा हैं तो अपनाएं ये 5 उपाय, याददाश्त हो जाएगी तेज
कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा, प्रियंका के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने कुछ दिनों पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्रोल किया था। सिंघवी ने दावा किया है कि सुषमा को बीजेपी द्वारा तैयार किए गए राक्षस (ट्रोल) ही निशाना बना रहे हैं।