Friday , 29 March 2024

देश में बढ़ा कोरोना का कहर, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने बताया ये डराने वाला आंकडा

देश में पिछले एक सप्‍ताह से कोरोना ने रफ्तार बेकाबू हो गई है। इसी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों में मामलों में खतरनाक स्पाइक के कारण भारत की कोविड-19 की रिकवरी घटकर 91.22% रह गई है।

हर्षवर्धन ने कोविड-19 पर उच्च स्तरीय समूह मंत्रियों की 24 वीं बैठक में बोलते हुए कहा कि हाल के मामलों में वृद्धि ने वसूली की दर को कम कर दिया है, जोकि देश ने पिछले तीन महीनों में हासिल की थी।


उन्‍होंने कहा, “वर्तमान में देश में 1,19,13,292 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। हमारी रिकवरी दर, जो पिछले 2-3 महीनों में एक समय 96-97% थी, अब घटकर 91.22% हो गई है।”

इसके अलावा, 149 जिलों में पिछले 7 दिनों में कोविड-19 का मामला नहीं देखा गया है, 8 जिलों में पिछले 14 दिनों में एक मामला नहीं देखा गया है, 3 जिलों में पिछले 21 दिनों में एक मामला नहीं देखा गया है और 63 जिलों ने पिछले 28 दिनों में एक मामला नहीं देखा है।

मृत्यु दर में कमी जारी है

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा, “हमारी मृत्यु दर में कमी जारी है। अभी यह 1.28% पर है। वर्तमान में 0.46% सक्रिय गंभीर रोगी वेंटिलेटर पर हैं, 2.31% आईसीयू में हैं और 4.51% ऑक्सीजन-समर्थित बेड पर हैं। हमारी पिछली बैठक के समय पूरे देश में हमारी मृत्यु 1,53,847 थी, और आज हम 1,67,642 हैं। उस समय औसम रूप से 123 मौतें हो रही थी, जोकि आज यह हर दिन 780 हो रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि आज सुबह 9 बजे तक कोविड-19 खुराक की 9,43,34,262 भारत में लोगों को दी गई है। पिछले 24 घंटों में, हमने 36,91,511 खुराक दी है। पिछले हफ्ते, हमने एक दिन में 43 लाख खुराक दी, जो शायद पूरी दुनिया में कहीं भी नहीं दी गई है।