Saturday , 20 April 2024

अमेरिका में उठी भारत को मदद पहुंचाने की मांग, बाइडेन सरकार से सांसद ने बोली ये बात

अमेरिका में अनेक सांसद और गवर्नर ने बाइडेन प्रशासन से भारत को कोविड रोधी वैक्सीन और चिकित्सीय सहायता की आपूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है. इनका कहना है कि भारत में संकट के कारण विनाशकारी हालात बने हुए हैं और इस वैश्विक महामारी से लड़ाई में अपने सहयोगियों की मदद करना अमेरिका की जिम्मेदारी है. भारत में रविवार को कोविड-19 के 1,14,460 नए मामले सामने आए, जो 60 दिन की अवधि में सबसे कम संख्या है.

इसके साथ ही दैनिक संक्रमण दर घटकर 5.62 प्रतिशत रह गई है. संक्रमण के नए मामलों के साथ देश में महामारी के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,88,09,339 हो गई है. टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा, ‘भारत में विनाशकारी संकट है और ऐसी स्थिति में बाइडेन (अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन) से अधिक कार्रवाई की उम्मीद की जाती है. हमारे सबसे महत्वपूर्ण वैश्विक सहयोगियों में से एक को इस वायरस से लड़ाई में कोविड-19 वैक्सीन और चिकित्सा आपूर्ति के रूप में और मदद देने की जरूरत है.’

साथ ही एबॉट ने ट्वीट कर अमेरिकी नागरिकों से अपील की कि वे उनके साथ मिलकर भारत के लिए प्रार्थना करें. रिपब्लिक पार्टी से सीनेटर टेड क्रूज ने कहा, ‘अमेरिका के लिए भारत एक महत्वपूर्ण मित्र है. बाइडेन का वैक्सीन साझा करने संबंधी कार्यक्रम दोषपूर्ण है. हमें भारत जैसे हमारे सहयोगियों को प्राथमिकता देनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोविड रोधी वैक्सीन उन्हें मिलें, जिन्हें उनकी सख्त जरूरत है.’