एनटी न्यूज़ डेस्क / मुंबई / अंशुल चौहान
हाल ही में दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं. एक दिलजीत दोसांझ स्टारर बॉयोपिक फिल्म ‘सूरमा’ और दूसरी अक्षय कुमार की गोल्ड. दोनों ही फिल्में हॉकी पर आधारित हैं. हालांकि दोनों फिल्में काफी अलग हैं, फिर भी इनकी तुलना की जा रही है. इस पर दिलजीत दोसांझ ने कहा कि हमारे फिल्मों की तुलना नहीं हो सकती.
रिलीज हो चुका दोनों फिल्मों का ट्रेलर
दोनों ही फिल्मों का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और कोई शक नहीं कि ‘सूरमा’ और ‘गोल्ड’ काफी दमदार फिल्में हैं.
‘सूरमा’ हॉकी के बादशाह संदीप सिंह पर आधारित है. जिसका निर्देशन शाद अली कर रहे हैं .
वहीं, गोल्ड में अक्षय कुमार एसिस्टेंट मैनेजर तपन दास बने दिखेंगे, जिन्होंने आज़ाद भारत को हॉकी में गोल्ड दिलाने के सपने देखे थे.
दिलजीत ने कहा कि …
दोनों फिल्मों की तुलना पर दिलजीत ने कहा, अक्षय कुमार सुपरस्टार हैं, उनकी फिल्मों से सभी प्रभावित होते हैं. फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. दूसरी तरफ मैं…जिसने अभी सफर शुरु किया है. हमारी तुलना होनी ही नहीं चाहिए. वह सुपरस्टार हैं और मैं फ्रेशर.
अमरनाथ के लिए पहला जत्था रवाना, हिजबुल मुजाहिद्दीन ने जारी किया ऑडियो
हमें प्रेरित करने वाली कहानियों की जरूरत…
वहीं दिलजीत ने बॉयोपिक फिल्मों की बात पर कहा कि यह एक अच्छा ट्रेंड है. हमें प्रेरित करने वाली कहानियों की जरूरत है. लोगों को हर उस इंसान के बारे में जानकारी होनी चाहिए.. जो किसी ना किसी तरह समाज के लिए प्रभावी बन सकता है.
यह भी पढ़ेंः
जानिए संजय दत्त ने क्यों कहा कि उनकी रगों में दौड़ रहा है मुस्लिम खून
वीडियोः गिरा हाई वोल्टेज का तार, धू-धू कर जलीं दुकानें
संस्कृति हत्याकांडः पुलिस कार्रवाई तेज, संदिग्ध मोबाइल नंबर की छानबीन शुरू