वीडियो : वफादार कुत्तों से हारकर बिल्ली बने बाघ, दुम दबाकर भागे

एनटी न्यूज़ / पीलीभीत / नसीम अख्तर

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के करीब एक दर्जन बाघ ग्रामीणों के खेतों में अपना घर बसाये हुये है. यहाँ बाघों ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है. बीते डेढ़ सालों में करीब 23 लोगों को बाघ अपना निवाला बना चुके है.

बाघ

कुत्तों से हारे बाघ…

जी हाँ यह सच है कि इलाके में कहर मचाने वाले यह बाघ कुत्तों से हार गये. कुत्तों की इस जीत का कुछ सिख किसानों ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.

इस गाँव का मामला…

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पास खपटिया गांव में इन दिनों बाघ की दहशत बनी हुयी है. इस क्षेत्र में बाघ खुलेआम खेतों में घूम रहे है और कभी इंसान तो कभी उनके पालतू पशुओं को शिकार बना रहे है.

जानिए किसे और क्यों मिला, ‘उत्तर प्रदेश प्रगतिशील किसान अवार्ड-2018’

मालिक की बचायी जान…

इसी इलाके में एक बाघ  सिख फार्मर के खेतों में शिकार की तलाश में पहुंचा. जहाँ वो शिकार तो नहीं कर पाया बल्कि उसे दुम दबाकर भागना पडा, क्योंकि उस बाघ ने एक ऐसे सिख को अपना निशाना बनाना चाहा  जिसके कुत्ती बेहद वफादार थे. मालिक के वफादार इन कुत्तों ने बाघ को वहां से खदेड़ दिया.

देखिये वीडियो…

विश्व नींद दिवस : …तो क्या आप भी उन 10 करोड़ लोगों में से हैं, जिनकी नींद गायब है ?

मोदी सरकार के लिए आज है बड़ा दिन, टीडीपी समेत कई विपक्षी पार्टियां ला रही हैं अविश्वास प्रस्ताव

लाइव वीडियो : सवारी से भरे दो ट्रैक्टरों की रेस में हुआ दर्दनाक हादसा

ये रहे कारण इसलिए करीब 19 दिन देरी से आएंगे सारे त्यौहार

 

Advertisements