एनटी न्यूज़ डेस्क / मथुरा / बादल शर्मा
एक किसान अच्छी फसल उपजाने का सपना रखता है. प्रकृति के अन्याय से अक्सर फसल बर्बाद हो जाती है. जिसकी वजह से किसान आर्थिक तंगी का शिकार हो जाता है. फिर कहीं से मदद ना मिलने पर मजबूरन उसे आत्महत्या करनी पड़ती है. मथुरा में एक किसान ने ऐसा ही कदम उठाया और मौत का साथ अपना लिया.
कोसी कला का मामला…
मथुरा थाना कोशी कला क्षेत्र के लालपुर गांव में किसान ने आत्महत्या कर ली. 30 वर्षीय किसान मनीराम ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के चलते उसने यह कदम उठाया. परिजनों की माने तो ओलावृष्टि की वजह से उसकी फसल बर्बाद हो गई थी.
‘कुपोषण’ की लड़ाई में यूपी का यह हाल, अंधी माँ ने सीएमओ से लगाई गुहार
ले रखा था कर्ज…
मनीराम ने खेती के लिए कर्ज ले रखा था. अब ऐसे में फसल नष्ट हो जाने पर उसे कर्ज की चिंता सता रही थी, कि सिर पर लदे कर्ज को वह कैसे उतारेगा. इस वजह से किसान ने आत्महत्या की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत किसान के दो छोटे छोटे बच्चे है.
बीजेपी नेता का हाथ, पुलिस का साथ : रेप का प्रयास करने वाले घूम रहे आजाद
मक्का मस्जिद ब्लास्ट कांड : सबूतों की कमी, स्वामी असीमनंद समेत पांच बरी
गुड वर्क : पुलिस ने तीन साल पहले जलाई गयी नवविवाहिता की आत्मा को दिलाई मुक्ति
बीआरडी मेडिकल कॉलेज : फिर लगी आग, खड़े हो रहे कई सवाल
वीडियो : जनता ने राज्यमंत्री गुलाबो देवी को कहा बुरा भला, गलती ये थी…