इस चुनाव में सबसे गरीब प्रत्याशी, जिसके पास छोटे से घर के अलावा कुछ नहीं

एनटी न्यूज / मुजफ्फर नगर / योगेश मिश्र

आपने चुनावों में उम्मीदवारों की लिस्ट में कई बड़े-बड़े नाम देखे होंगे जिनके नाम अकूत संपत्ति है या उनकी संपत्ति पिछले चुनाव के बाद से अब दो-चार गुना बढ़ गई होगी, लेकिन हम आपको एक ऐसे उम्मीदवार से परिचित कराने जा रहे हैं जिसके एकाउंट में एक भी रुपए नहीं हैं और ना ही किसी भी इलेक्शन के बाद से संपत्ति बढ़ी है.

हमारी सरकार ने किया है डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान, ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान में मोदी

सबसे गरीब प्रत्याशी

बात हो रही है मुजफ्फरनगर के मांगेराम की. मांगेराम साल 2000 से लगातार चुनाव में खड़े होते हैं और हार जाते हैं. तब से लेकर अब तक उनके पास कोई संपत्ति तो इकट्ठा हुई नहीं बल्कि वो और गरीब होते गए. उनकी जो संपत्ति है वह है उनका घर, जो कि ससुराल से मिला है. मांगेराम कश्यप व उनकी पत्नी दोनों में से किसी के भी खाते में कोई धन नहीं है और ना ही कोई गहने-जेवर. माना जा रहा है कि वह साल 2019 के आम चुनाव में सबसे गरीब प्रत्याशी है.

बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ठोकेंगे ताल

ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है ‘मैं भी बेरोजगार’ हैशटैग

Advertisements