गुड वर्क : फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का चंदौली पुलिस ने किया भंडाफोड़

एनटी न्यूज़ डेस्क / चंदौली / उमेश सिंह

चंदौली पुलिस ने उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के अवैध ड्राइविंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन, पैन कार्ड और परिवहन विभाग के कागजात बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. इस गिरोह के पास तमाम फर्जी कागजात बरामद हुए. इस गिरोह में चार अभियुक्तों की गिरफ्तार हुई है.

चंदौली पुलिस

मिल रही थी सूचना…

जनपद में उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के अवैध ड्राइवरिंग लाइसेंस तथा परिवहन विभाग के तमाम अवैध कागजात बनाने की लगतार सूचना मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था.

नौबतपुर से हुई धर-पकड़…

इस मामले में सक्रीय हुई क्राइम ब्रांच की टीम को सफलता मिली.  क्षेत्राअधिकारी सदर प्रदीप सिंह चन्देल के नेतृत्व में क्राइमब्रांच व सैयदराजा पुलिस ने सयुंक्त रूप से नौबतपुर में छापेमारी की. जहां से इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ. इसमें चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई.

पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप, कार्ड प्रिंटर, पेपर प्रिंटर, फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस सहित अवैध कागजात बरामद किये.

गुड वर्क : दो करोड़ की सोने की लूट का मुरादाबाद पुलिस ने किया खुलासा

निशक्तजनों को भोजन कराकर विजयश्री फाउंडेशन ने मनाया सांसद वरुण गांधी का जन्मदिन

क्या छात्रवृत्ति से वंचित रह जायेंगे पॉलीटेक्निक छात्र ?

गुड वर्क : बहराइच पुलिस ने अंतर्जनपदीय लुटेरों के गिरोह को धर दबोचा

Advertisements