Thursday , 28 March 2024

अगर आप मर्चेंट नेवी में जाना चाह रहे हैं तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए।

न्यूज़ टैंक्स / डेस्क

मर्चेंट नेवी में नौकरी आजकल युवाओं के लिए सबसे पसंदीदा फील्ड है। लेकिन अक्सर यह भी देखने को मिलता है कि जानकारी के अभाव में युवा कभी-कभी ठगी का शिकार भी हो जाता है। जिससे उसे काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हमें सदैव कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अगर आप मर्चेंट नेवी का फील्ड चुन रहें हैं तो कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। ऐसे हम आज कुछ खास जानकारी आप सबसे साझा करेंगे।

नए भारतीय नाविक जो जहाज़ पर जाने वाले है या जिनको ये शक है कि उनके साथ धोखा हो रहा है , वो निम्नलिखित रूप से जहाज़ और सारा विवरण जांच कर सकते है ।

सबसे जरूरी बात है कि बिना IMO ( International Maritime Organization) NUMBER वाले जहाज़ पर कभी ना जाए।

1 ) सबसे पहले किसी भी non RPSL (Recruitment and Placement Services Licence) कंपनीज़ के माध्यम से कभी भी जहाज़ पर जाने की चेष्टा ना करे ।

2 ) सिर्फ उन्हीं कंपनीज़ से जहाज़ पर जाए जिनके पास डीजी शिपिंग से मान्यता प्राप्त RPSL लाइसेंस हो ।

Rpsl लाइसेंस चेक करने के लिए
https://www.dgshipping.gov.in/

यह भी पढ़ेआपबीती-1: शिप की जगह मिली काल कोठरी चार महीने रहा कैद

इस लिंक पर जाके देखे । इसमें menu me RPS AGENCIES में जाके देखे ।

3 ) एक और महत्वपूर्ण जानकारी है वह है कि जहाज़ पर insurance है कि नहीं और जहाज़ का इंश्योरेंस करने वाली P & I club का जानकारी देखे ।
इसके लिए निम्नलिखित लिंक पर जाकर देखे ।
http://www.equasis.org/EquasisWeb/authen/HomePage?fs=HomePage

याद रखे , जिस जहाज़ पर insurance नहीं , उस जहाज़ पर कभी जाना नहीं ।

4 ) फिर जहाज़ का mlc status और financial security status चेक करे । इसके लिए निम्नलिखित लिंक पर जाकर देखे ।
https://www.igpandi.org/

Note : mlc status और financial security status आप P& I club के अपने अपने website पर भी आप चेक कर सकते हैं ।

5 ) जिस जहाज़ पर आप जाने वाले है , वो जहाज़ कहीं अटका हुआ है या उस जहाज़ के नाविक अपना salary के लिए जद्दोजहद में है या वो जहाज़ किसी port में detain hai या वो जहाज़ पर अभी कुछ गड़बड़ी है , ये देखने के लिए निम्नलिखित लिंक पर जाकर देखे ।

https://www.ilo.org/dyn/seafarers/seafarersbrowse.list?p_lang=en&p_sortby=LASTUPD

6 ) जिस जहाज़ पर आप जाने वाले है और जिस RPSL COMPANY के द्वारा जाने वाले है , जाने के पहले आप rpsl company से अपना valid contract या agreement अवश्य से लें । RPSL COMPANY को आपको आपका legal contract या agreement देना होगा ।

यहां याद रखे की contract paper या agreement RPSL COMPANY और नाविक के बीच का होना बहुत बहुत जरूरी है । जहाज़ मालिक और आपके बीच का contract paper या agreement कोई खास नहीं है आपके लिए ।

यह भी पढ़े14 दिन के बाद भी परिजनों को नसीब नहीं हुई अपने बेटे की लाश!

आपके लिए आपके और rpsl company के बीच में contract paper या agreement होना चाहिए ।

जो RPSL company ऐसा नहीं करती , वो आपके साथ धोखा कर रही है ।

बिना RPSL company और आपके बीच valid contract paper या agreement के बिना आप कभी भी जहाज पर ना जाएं ।

7 ) जब आप जहाज पर जा रहें हों तो एक contract paper या agreement ka कॉपी अपने घर वालो को हमेशा देकर ही जाएं । साथ मे flight tickets का कॉपी , visa या ok to board का कॉपी , immigration letter ka copy , आपको receive करने आने वाले एजेंट का letter का कॉपी , आदि सब अपने घर वालो को एक प्रति जरूर देना चाहिए। याद रखे , आपका यही contract paper या agreement आपका सहायता करेगा यदि आप भविष्य में किसी समस्या में फंसते है. और यह contract paper या agreement आपके और आपके एंप्लॉयर RPSL COMPANY के बीच का होना चाहिए हर हाल में।

8 ) अपना e migration का पेपर बराबर चेक करते रहें , उसमे लिखा हुआ जहाज़ का हर details जैसे जहाज़ का IMO NUMBER , RPSL COMPANY का नाम , अपना INDOS NUMBER , आपका रैंक , आपका sign on date on shore अपने contract paper या agreement से मिलाएं , और कोई भिन्नता हो तब ये फर्जीवाड़ा का संकेत है।

आपका e migration का ईमेल आपके registered email id पर dg shipping से आएगा , आपके joining के पहले ।

यह भी पढ़ेमर्चेंट नेवी का काला सच : कैडेट की रहस्मय गुमशुदगी, दस दिन से कोई खबर नहीं

याद रखे ये e migration का प्रिंट आउट आपको एयरपोर्ट या seaport पर मिलाया जाता है आपके contract paper या agreement se , और इसमें गलती होने से आपको देश से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा ।

9 ) विदेश में यदि आपके साथ किसी प्रकार का धोखा होता है ,आपको किसी अन्य जहाज़ पर नौकरी करने के लिए बाध्य किया जाता है तब , आप उस देश में स्थित भारतीय दूतावास से तुरंत संपर्क करे और उस देश की लोकल पुलिस से भी सहायता मांगे ।

विदेशो में स्थित भारतीय दूतावास का जानकारी आप निम्नलिखित लिंक पर जाकर देखे ।
https://www.mea.gov.in/indian-missions-abroad-new.htm

10 ) साथ में आप इस लिंक पर भी सहायता ले सकते है http://madad.gov.in/AppConsular/welcomeLink

11 ) आप dg shipping website पर भी अपना सहायता मांग सकते है ,
https://www.dgshipping.gov.in/

यह भी पढ़ेमर्चेंट नेवी: मलेशिया में नही थम रहा मौत का सिलसिला, नैनीताल के युवक की मौत, लाश के लिए भटक रहा पिता

इसके menu में जाकर SUBMIT DETAILS FOR STRANDED SEAFARERS पर सहायता मांग सकते है ।

साथ मे dg shipping website पर अपना seafarer profile में आपका master checker खोले और उसमे भी आप अपना शिकायत दर्ज करवा सकते है ।

12)अपने परिवार के संपर्क में हमेशा रहे , जहाज़ में किसी प्रकार के problem में अपने परिवार से जुड़े रहे , उन्हें हर बात बताए ।

13 ) यदि जहाज़ पर आपको प्रताड़ित किया जाता है तब आप dg shipping और shipping master से जरूर संपर्क करें ।

साथ मे ITF UNION , PORT STATE CONTROL और FLAG STATE को भी आप अपना तकलीफ बता सकते हैं ।

यह भी पढ़ेलाइसेंस सस्पेंड होने के बाद भी मर्चेंट नेवी में लड़कों को भेज रहीं एजेंसी, जिम्मेदार मौन

ITF UNION का वेबसाइट का लिंक नीचे है

https://www.itfseafarers.org/en

साथ मे अपने भारतीय union ke संपर्क में भी रहे ।

हमेशा नौकरी के लिए सिर्फ और सिर्फ RPSL COMPANIES में जाए ।

याद रखें आपकी सही जानकारी ही आपका बचाव है , बिना जानकारी के आप को अनेक प्रताड़ना से गुजरना पड़ता है और बिना तथ्यों और दस्तावेजों के आपकी सहायता कोई नहीं कर सकता ।

किसी भी सड़क छाप एजेंट के झांसे में ना आए ।

कभी भी ITF और NON ITF जहाज़ के प्रलोभन में ना आए ।

एजेंटो द्वारा फैलाया गया भ्रम ownership और management companies के जाल में ना उलझे ।

आपके लिए आपका पहला जहाज़ ही आपका अनुभव है और इसी के द्वारा आपको आगे कई बड़ी-बड़ी companies में नौकरी मिलेगा ।

जैसे-जैसे आपका अनुभव होगा आप खुद समझ जाएंगे ।

याद रखे हर भारतीय शिपिंग कंपनी जो भी हो यदि वो किसी भारतीय नाविक को नौकरी देता है तब उसके पास RPSL नंबर होगा ।

यदि अच्छे कंपनीज़ में नौकरी करने जा रहे है तब आप बहुत सुरक्षित है , इसमें फर्जीवाड़ा नहीं होता ।

Marchent-navy Image

कैप्टन संजय पाराशर
(यह लेखक के निजी विचार हैं, श्री पाराशर को एक दशक से अधिक मर्चेंट नेवी का अनुभव है, नाविकों और उनके परिजनो की सहायता के लिए सदैव तत्पर्य रहते हैं)

Mobile:+91-9930467030
Email: action@seafarershelp.com

Twitter_link https://twitter.com/PrasharSdp?s=09

यह भी पढ़ेसपनो को कैसे साकार करते हैं, अमित कुमार से सीखें