एनटी न्यूज़ डेस्क / कानपुर देहात / अमित पाण्डेय
चैत्र नवरात्रि के पावन दिन चल रहे है. ऐसे में लोग भक्ति भाव से माँ की आस्था में लींन है. वहीं कानपुर देहात में आस्था से भरे इन दिनों में लोगों को एक चमत्कार देखने को मिला. जहाँ एक गाय ने विचित्र बछड़े को जन्म दिया. जिसके बाद दूर दूर से लोग इसे देखने आने लगे.
कानपुर देहात के भोगनीपुर का मामला…
कानपुर देहात जनपद के भोगनीपुर तहसील के बरौर थाने के किशोरपुर गांव में एक गाय ने एक विचित्र बछड़े को जन्म दिया. इसके बाद इसे देखने के लिए लोगों का जमवाड़ा लगने लगा.
वही इस गाय के बछड़े के विषय मे आपको बता दे कि इसके दो मुख व 4आँखे है बाकी शरीर एक सामान्य पशुओं की तरह ही है. इसी को लेकर गांव के लोग तरह तरह की चर्चा का अपनी तरह से बयान कर रहे है.
वही इसे देखकर लोगों में आश्चर्य में थे ही साथ ही इसे ईश्वर की देन भी मान रहे थे. वही गांव के लोगों मे भी इस चैत्र नवरात्रि के शुभ महूर्त में माता रानी की विशेष कृपा भी मानते रहे.
जिससे दूर गांव के काफी संख्या में ग्रामीण इस विकृति बच्चे को देखने के लिए पहुचे. साथ ही अपनी आस्था के साथ इस बछड़े पर खूब चढ़ावा भी चढ़ाया.
यह रहा वह अद्भुत बछड़ा…
सीएम योगी आदित्यनाथ की शव यात्रा निकाल किया सत्ता का विरोध, पुलिस ने क्या किया खुद देख लीजिये
तेज रफ़्तार कार ने अखबार बाँटने वाले हॉकर को बनाया अपना निशाना, हालत गंभीर
वीडियो : प्रमुख सचिव ने एसडीएम को जमकर फटकारा, वजह बड़ी है
कानपुर देहात : यमुना पुल की रेलिंग तोड़ खाई में गिरा बालू लदा ट्रक, दो की मौत