वीडियो : तीन सौ वर्ष पुराना शिवलिंग चमत्कारिक रूप से धंसा

एनटी न्यूज़ डेस्क / उन्नाव / शाबान मलिक

यूपी के उन्नाव जिले में शिवलिंग के धंसने की घटना दैवीय चमत्कार का विषय बनी हुई है। शिवलिंग के धंसने की खबर के बाद यहाँ मंदिर प्रांगण में मेला सा लग गया। लोग भक्ति-भाव के साथ पूजा अर्चना कर भगवान शिव के दर्शन कर रहे है।

प्राचीन मंदिर है…

उन्नाव के बीघापुर के ग्रामसभा मगरायर स्थित मां कालिका देवी मंदिर प्राचीन मंदिर है। मंदिर परिसर में तीन सौ वर्ष पूर्व बाबा भूतेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग की स्थापना हुई थी, ऐसा बताया जा रहा है।

यही शिवलिंग जमीन में धंस गया, इसकी सूचना से मंदिर में लोगों की भीड़ लग गई। आपको बता दें कि यह मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र रहा है। शिवलिंग धसने की सूचना आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गई।

यह रहा वो मंदिर

शिवलिंग के धंसा हुआ देख लोग आश्चर्यचकित हो गए। धीरे धीरे यहाँ खबर आग की तरह पूरे गाँव में फ़ैल गई। जिसको लेकर दूर दूर से लोग वहा दर्शन करने पहुँच रहे है और मंदिर में खासा भीड़ देखने को मिल रही है। मंदिर के धंसने की चर्चा बहुत जोर शोर से फैल रही है। वहीं इस शिवलिंग धंसने को प्रत्यक्ष रूप से देखने वाले लोगों के होश उड़े हुए है।

प्राचीन मंदिर के शिवलिंग का धंसना दैवीय चमत्कार या कोई वैज्ञानिक कारण है ये तो बता पाना शायद मुश्किल होगा। लेकिन आपको बता दे बीघापुर के मगरायर गांव के लोगो की माने तो इस गांव में स्थित प्राचीन भूतेश्वर मंदिर का शिवलिंग सुबह से दोपहर तक  5 से 7 इंच तक जमीन में धंस गया । पूरे गांव में इस आश्चर्य  व अद्भुत चमत्कार चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

एमएलसी दीपक सिंह ने अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार

राहुल गांधी परले दर्जे का नशेड़ी, शक्ल प्रधानमंत्री बनने के लायक नहीं : शिरोमणि अकाली दल विधायक

पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश…

Advertisements