योगीराज में 12 घंटे में आठ इनकाउंटर, तीन बदमाश किए गए ढेर, सात गिरफ्त में

एनटी न्यूज़ डेस्क/ अपराध

उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार-रविवार की रात महज 12 घंटे में अलग-अलग मुठभेड़ में तीन कुख्यात बदमाशों को मार गिराया, जबकि सात को धर दबोचा. मारे गए अपराधियों में एक लाख का इनामी श्रवण चौधरी भी है. गाजियाबाद के विजय नगर निवासी श्रवण के पास से एक एके-47 राइफल भी बरामद हुई है.

उत्तर प्रदेश पुलिस, योगी सरकार, भाजपा सरकार, अपराधी, अपराध

वहीं,बुलंदशहर में रकम लूट कर भाग रहा कुख्यात लुटेरा और 25 हजार का इनामी अहसान उर्फ सलीम ढेर कर दिया गया. उसके कब्जे से लूटी गई रकम बरामद हुई है. गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर व गौतमबुद्धनगर में भी अलग-अलग मुठभेड़ हुई, जिनमें दो इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हुए हैं. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के सिग्मा सेक्टर के पास एक बदमाश घायल हुआ.

गुड वर्क : लखीमपुर पुलिस ने अंतर्जनपदीय बदमाशों के गिरोह को धर दबोचा

जारी है अपराधियों पर शिकंजा

डीआइजी (कानून-व्यवस्था) प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि श्रवण साथियों के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से जा रहा था. नोएडा के सेक्टर 119 में पुलिस ने रोका तो बदमाशों ने एके-47 से फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर बलवान सिंह, सिपाही सत्यवीर व संजीव घायल हो गए. जवाबी कार्रवाई में श्रवण मारा गया.

यूपी में कानून का राज : अपराधी बोल रहे, ‘माफ़ कर दो साहब, नहीं करेंगे अपराध’

इसी दौरान सहारनपुर जिले में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर एक लाख रुपये और बाइक लूट ली. पुलिस टीम ने बदमाशों को घेर लिया. दोनों ओर से फायरिंग में एक बदमाश और एसआइ सचिन शर्मा घायल हो गए.

दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया,जहां डॉक्टरों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया. उसकी शिनाख्त शामली निवासी अहसान उर्फ सलीम के रूप में हुई. उसके पास से लूटे गए एक लाख रुपये बरामद हो गए हैं.

दर्ज हैं कई जघन्य अपराधों के मुकद्दमे

त्रिपाठी ने बताया कि अहसान पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हत्या, हत्या की कोशिश, लूट, डकैती, चोरी व आर्म्स एक्ट के 13 मुकदमे दर्ज हैं. गाजियाबाद के विजय नगर क्षेत्र में पुलिस ने एक मुठभेड़ में हापुड़ निवासी 25 हजार के इनामी सोनू उर्फ सुंदर को धर दबोचा.

उन्होंने कहा कि गोलीबारी में सोनू और विजयनगर थाने के इंस्पेक्टर नरेश कुमार सिंह घायल हो गए. सोनू ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. गाजियाबाद की सिहानीगेट पुलिस ने राजनगर एक्सटेंशन के करीब गोलीबारी के बीच हापुड़ निवासी बदमाश राहुल को गिरफ्तार कर लिया.

त्रिपाठी ने बताया कि मुठभेड़ में राहुल के साथ ही एक सिपाही भी जख्मी हो गया. राहुल के खिलाफ आसपास के जिलों में दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं. गौतमबुद्धनगर की दादरी पुलिस की बादलपुर निवासी जितेंद्र, मुजफ्फरनगर पुलिस की मेरठ निवासी रहीश उर्फ टोल और जावेद से मुठभेड़ हुई. कार्रवाई के दौरान दोनों बदमाशों को गोली लगी. एक दारोगा भी घायल हुआ है.

Advertisements