Friday , 29 March 2024

IND VS ENG: कोरोना के डर से आखिरी तीन टी-20 मैचों में दर्शकों की No Entry, टिकट का पैसा होगा रिफंड

INDIA VS ENGLAND के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज के बाकी बचे मुकाबले में दर्शकों को एंट्री नहीं दी जाएगी। गुजरात क्रिकेट संघ ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी। जीसीए के मुताबिक यह फैसला कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है। वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच आज शाम 7 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस मैच के लगभग 40 हजार से ज्यादा टिकट पहले ही बिक चुके थे। ऐसे में अब उन दर्शकों को टिकट के पैसे वापस कर दिए जाएंगे।

narendra modi stadium

GCA के उपाध्यक्ष धनराज नथवानी ने कहा कि अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। बकौल नथवानी बीसीसीआई से सलाह के बाद ही यह फैसला लिया गया है। उल्लेखनीय है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भी बंद दरवाजों के बीच हुआ था। 16 मार्च, 18 मार्च और 20 मार्च को बाकी T20 मैच खेले जाएंगे।

पिछले 24 घंटों में भारत में COVID-19 के 25,320 मामले सामने आए हैं। देश में कुल मामलों की संख्या 1,13,59,048 तक पहुंच गई है। इसमें 2,10,544 सक्रिय मामले हैं जबकि 1,09,89,897 मामलों में रिकवरी हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 161 लोगों की मौत COVID 19 की वजह से हुई है। पहले T20 में 67,532 दर्शक मैदान में पहुंचे थे, जबकि दूसरे T20 में 66,000 से अधिक दर्शक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे।