एनटी न्यूज / लखनऊ / योगेश मिश्र
जब जनता को कोई समस्या होती है तो वह अपने जन प्रतिनिधियों के पास जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि जनप्रतिनिधियों को भी समस्याएं होती हैं और वह भी अपनी समस्या को लेकर रोते हैं. हां. आप सही पढ़ रहे हैं. आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में ये देखने को मिला.
दान करना तो पुण्य का काम है लेकिन सावधान!
मेहनगर विधानसभा आजमगढ़ के विधायक कल्पनाथ पासवान विधानसभा को आज जब बोलने का मौका मिला तो वह खुद 10 लाख रुपए चोरी होने पर एफआईआर न लिखे जाने को लेकर फूट-फूटकर रोने लगे. उन्होंने रोते हुए कहा कि “मैें गरीब हूं, आज मेरे साथ हुआ है- कल किसी और के साथ होगा.”
मेजर की शादी के कार्ड बांटने गए थे पिता, लौटे तो आई शहादत की खबर
देखें वीडियो-
https://youtu.be/7Ew7rLpVf-w
- खुद के 10 लाख रुपये चोरी होने के मामले में FIR दर्ज न होने पर सदन में व्यक्त की पीड़ा
- संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने दिया कार्यवाही का आश्वासन
- एफआईआर लिखकर मामले में होगी कार्रवाई