Thursday , 28 March 2024

सावन की शिवरात्रि को काशी विश्वनाथ जी के जलाभिषेक को उमड़ा जनसैलाब

वाराणसी / भगवान शिव की अतिप्रियशय राजधानी काशी (Varanasi) में पूरे सावन भर भक्तों का तांता लगा रहता है। वैसे तो पूरा सावन भगवान शिव को समर्पित है लेकिन सावन माह के शिवरात्रि का सनातन धर्म मे अपना विशेष महत्व है। शिवरात्रि पर बाबा का जलाभिषेक करने के लिए देर रात से ही भक्तों का लम्बी लाइने लगी हुई है। शिवरात्रि के मौके पर काशी विश्वनाथ का पूरा परिक्षेत्र हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान भी रहा।

बारह ज्योतिर्लिंङ्गो में एक काशी विश्वनाथ में जलाभिषेक करने के लिए दूर-दूर से आये श्रद्धालुओं की कतारबद्ध लाइने कोरोना पर भारी पड़ती नजर आयी। इस मौके पर जिला और मन्दिर प्रशासन की ओर कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन श्रद्धालुओं से कराया जा रहा है। दूर दराज से आये भक्तों ने बाबा पर जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना पूरा करने का आशीर्वाद मांगा और कॉरीडोर के निर्माण कार्यो की सराहना भी की।

आपको ये भी बताते चले कि प्रत्येक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है।

रिपोर्टर – मदमोहन शर्मा

अगस्त में शुरू हो जाएगा त्योहारों का सिलसिला