एनटी न्यूज / लखनऊ डेस्क
पीएम मोदी के दिवाली वाले बयान पर महबूबा मुफ्ती ने बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है. महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट में कहा है कि पाकिस्तान ने भी ईद मनाने के लिए परमाणु बम नहीं रखे होंगे. दरअसल रविवार को एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि हमने परमाणु बम दिवाली के लिए बनाकर नहीं रखे हैं.
If India hasn’t kept nuclear bomb for Diwali, it’s obvious Pakistan’s not kept theirs for Eid either. Don’t know why PM Modi must stoop so low & reduce political discourse to this.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) April 22, 2019
राजस्थान के बाड़मेर में एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि
“भारत ने पाकिस्तान की धमकियों से डरने की नीति को छोड़ दिया है. वरना वो आए दिन ‘हमारे पास न्यूक्लियर बटन है, हमारे पास न्यूक्लियर बटन है’ यही कहते थे. तो हमने क्या न्यूक्लियर बटन दिवाली के लिए बचा कर रखा है क्या? हमने आतंकियों के मन में डर पैदा किया. हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी, उसे कटोरा लेकर दुनियाभर घूमने के लिए मजबूर कर दिया. आप सबको लगता है मैंने ठीक किया लेकिन कांग्रेस और उसके साथियों को लगता है कि ठीक नहीं किया.”
My second rally of the day in Rajasthan. Watch from Barmer. https://t.co/usUzqge1se
— Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2019
बता दें कि महबूबा मुफ्ती पहले भी इस तरह के बयान देती आयी हैं जिसमें वो पाकिस्तान का समर्थन करती रही हैं या जम्मू-कश्मीर को स्वतंत्र राज्य का दर्जा दिलाने पर जोर देती रही हैं. कुछ समय पहले जब भाजपा ने अपना संकल्प पत्र
जारी किया तो उसमें अनुच्छेद 370 पर वादे को लेकर भी महबूबा ने ट्वीट किया था.
Why does PM bash political families pre elections & then sends his envoys to stitch alliances with the very same parties? NC in 99 & PDP in 2015. Why do they choose power over Article 370 then ? BJP with its noxious agenda of banishing Muslims & minorities wants to divide India https://t.co/8vNDz6WmjJ
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) April 14, 2019
महबूबा ने लिखा, “अनुच्छेद 370 पर अदालत में समय क्यों बर्बाद करें. भाजपा अनुच्छेद 370 खत्म करे, हमें इसका इंतजार करना चाहिए. इस अनुच्छेद के खत्म होने से हम पर चुनाव लड़ने पर रोक लग जाएगी क्योंकि तब भारतीय संविधान जम्मू-कश्मीर पर लागू नहीं होगा. ना समझोगे तो मिट जाओगे ये हिंदोस्तां वालों. तुम्हारी दास्तां तक भी ना होगी दास्तानों में.