ऑन लॉक 1: जानिए कबसे शुरू होंगे स्कूल, कॉलेज और मेट्रो…!

देश/ न्यूज टैंक्स

पूरी दुनिया के साथ भारत में तेजी के साथ फैले कोरोना वायरस ने जन-जीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। वायरस ने सरकार के सामने करो या मारो वाली स्थिति उत्पन्न कर दी है। लंबे लामय तक चले लॉक डाउन के बाद भारत सरकार ने भले ही ऑन लॉक 1 का एलान करदिया हो मगर तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों ने सरकार के लिए अब भी चिंता का सबब बना हुआ है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, लंबे समय तक चले लॉक डाउन ने पहले से ही लच्चर भारतीय अर्थव्यवस्था को गहरी चोट दी है। गिरती अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए सरकार ने ऑन लॉक 1 का एलान किया है, लेकिन इस ऑन लॉक 1 में भी काई चीजों पर सरकार ने रोक लगा रही थी जिनपर जल्द फैसला हो सकता है।

शुरू हो सकती है मेट्रो-

रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार मॉल, धार्मिक स्थल और दुकानों सहित कई अन्य चीजों से प्रतिबंध हटाने के बाद अब मेट्रो सेवाओं पर लगे प्रतिबंध को हटाने पर विचार कर रही हैं। सरकार जुलाई से मेट्रों सेवाएं दुबारा शुरू कर सकती है। बता दें कि जनता कर्फ्यू की घोषणा के साथ मेट्रो ट्रेन भी बंद करने का एलान हुआ था. दिल्ली मेट्रो के ट्विटर हैंडल पर 30 मई को पोस्ट किए गए आखिरी संदेश में कहा गया है कि अगली सूचना तक यात्रियों के लिए सेवाएं बंद रहेंगी।

स्कूल और कॉलेज-

Coronavirus impact: Schools may reopen zone-wise in July with 30 ...

सख्त लॉकडाउन ने स्कूलों और कॉलेजों को भी बंद रखा है। उनमें से कई ऑनलाइन ही काम करने लगे। जुलाई में स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला हो सकता है। हालांकि, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने हाल ही में कहा था कि वह इन संस्थानों को अगस्त से पहले नहीं खोलेंगे।

ट्रेन सेवाएं-

news tanks

हालांकि ट्रेन सेवाएं पिछले महीने शुरू हुई थीं, फिर भी एक पूर्ण पैमाने पर बहाली का इंतजार किया जा रहा है। भारतीय रेलवे ने 22 मार्च से 51 दिनों के निलंबन के बाद 12 मई से ट्रेन सेवाओं को धीरे-धीरे फिर से शुरू किया। यह शुरुआत में 15 ट्रेनों के साथ शुरू हुई थी।

यह भी पढ़ें:

बदल रही है बच्चों की मेहनत से शिक्षा की बयार

दिल्ली सरकार का अनुमान, 31 जुलाई तक हो जाएंगे कोरोना के 5.5 लाख केस

बुखार, खांसी की दवा लेने आए मरीज तो फार्मासिस्ट करें हेल्पलाइन नंबर पर फोन

देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमें Facebook, WhatsApp, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।

Advertisements