एमएलसी दीपक सिंह ने अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार

एनटी न्यूज़ डेस्क / सुल्तानपुर / अनुज विश्वास 

कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह को विधानपरिषद विनियमन समिति का सभापति नामित किया गया है इसके चलते शनिवार को दीपक सिंह सुल्तानपुर पहुंचे। जहां अध्यक्षता करने के लिये दीपक सिंह कलेक्ट्रेट पहुंचे और सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होने विकास कार्यों की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्हे कई खामियां नजर आई जिसके बाद एमएलसी दीपक ने संबन्धित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

एमएलसी दीपक सिंह

अधिकारियों को लगाई फटकार…

दीपक सिंह की अध्यक्षता मे चल रही विनियमन समिति की बैठक में डीएम एसपी समेत तमाम आलाधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान बिजली, पानी मनरेगा के कार्यों और स्वच्छता अभियान में उन्हे घोर लापरवाही मिली। इसके बाद उन्होने विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। दीपक सिंह ने अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिये। एसडीएम कार्यालय का किया मुआयना…

बैठक के दौरान स्थानीय लोगों की शिकायत पर दीपक कलेक्टेट में एसडीएम कार्यालय के बगल बने शौचालय को भी देखने पहुंच गये। जहां शौचालय की स्थिति बेहद खराब थी जिसपर उन्होंने जिलाधिकारी समेत तमाम सम्बंधित अधिकारियों को तुरंत साफ सफाई के निर्देश दिये।

बनेंगे गोदाम…

बैठक के दौरान गेंहू क्रय के बाद उसके रख रखाव पर भी विचार विमर्श करते हुए समिति ने नए गोदाम बनाने का प्रस्ताव रखा। एमएलसी दीपक सिंह ने इस दिशा में गहन विचार-विमर्श किया। क्षेत्र में मिल्क रही बिजली विभाग की कई शिकायतों के लिये जांच कराने की बात समिति ने रखी।

राजधानी में कब्जा करते रहे दबंग, पीसीआर नदारद, ट्विटर बना सहारा

पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश…

आखिर क्यों तीन साल के अपने मासूम पर गुंडा एक्ट लगवा रहा था पिता ?

Advertisements