Friday , 29 March 2024

मोबाइल वैन की शुरुवात, कोविड-19 की होगी सैंपलिंग

एंटी न्यूज़डेस्क/प्रयागराज

प्रयागराज : जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने शहरी क्षेत्र में मोबाइल वैन की सुविधा शुरू की है। शहर में दस मोबाइल वैन चिन्हित स्थानों पर मौजूद रहेगी। खास तौर पर ऐसे मोहल्लों का चुनाव किया जाएगा जो इलाके हॉटस्पॉट के तौर पर प्रशासन ने चिन्हित किए हैं। हालांकि यह वैन शहर के अन्य क्षेत्रों में भी जाएगी। जहां प्रत्येक दिन स्वास्थ विभाग की अनुभवी टीम के द्वारा निर्धारित समयानुसार 2 घंटे तक सैंपलिंग की जाएगी। यह अभियान 26 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा।

एसीएमओ डॉक्टर सत्येन राय ने कहा की शहरी क्षेत्र के लोगों को सुविधाजनक जांच उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। इसी प्रयास के मद्देनजर मोबाइल वैन की शुरुवात की गई है। संक्रमण को देखते हुए एहतियातन यह कदम जल्द से जल्द ऐसे कोरोना मरीजों की पहचान करना है जो इस संक्रमण के शिकार किन्हीं वजहों से हो चुके हैं।