Friday , 29 March 2024

नगर आयुक्त ने गंदगी फैलाने वालों पर चलाया हंटर

न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ

लखनऊ : नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देशानुसार आज राजाराम मोहन राय वार्ड में जय प्रकाश नगर, प्रयाग नारायण रोड, चन्द्रभानु गुप्त एवं मोती नगर वार्ड में मवैया से चारबाग, फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड में प्रीति नगर, हरिओम नगर, काल्विन कालेज वार्ड में बाल्मीकि बस्ती, केसरी खेड़ा वार्ड में विक्रम नगर, सूर्य नगर, कन्हैया माधोपुर द्वितीय में फरीदीपुर, अहिरन टोला, अल्मास बाग, बाबू जगजीवन राम वार्ड में अवंतीपुरम् एवं सेक्टर-14 तथा इब्राहिमपुर द्वितीय में वृंदावन सेक्टर-10 में सफाई अभियान चलाकर समुचित सफाई, कूड़ा निष्कासन, मलबा उठान एवं सेनेटाइजेशन आदि कार्य कराया गया। समस्त जोनों में अभियान के दौरान गंदगी फैलाने वाले 209 लोगों के विरूद्ध चालान आदि की कार्यवाही करते हुए रू0 22520/- जुमार्ना धनराशि वसूल की गयी।

इसके अतिरिक्त प्रातः 7.00 बजे नगर आयुक्त द्वारा नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय हरदोई मुख्य मार्ग स्थित सदभावना पुल की ढाल से लेकर बड़ी कालीजी मन्दिर तक मुख्य मार्ग के किनारे निवासियों द्वारा वाहन पार्क किये किये जाने एवं निष्प्रयोज्य वाहन खड़े होने तथा मलबा एकत्रित होने के कारण गंदगी पायी गयी तथा नियमित सफाई कार्य सुचारू रूप से न होना पाया गया।

मुख्य मार्ग स्थित रूमी गेट के आस-पास गंदगी व्याप्त पायी गयी। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था असंतोषजनक पायी गयी। अतः सफाइ अतः सफाई कार्यो में लापरवार्ही बरतने हेतु मेसर्स सार्क अटैकिंग पर रू0 10000/- , लाॅयन सिक्योरिटी सर्विसेज पर रू0 10000/- जुर्माना आरोपित करते हुए सम्बन्धित अवर अभियंता तथा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस निर्गत किये जाने के लिए निर्देशित किया गया।

चैक चैराहा स्थित जय दुग्ध भण्डार, मित्तल भोग मिठाई शाप एवं लस्सी केसरिया ठंडई नाम से खान-पान की दूकाने संचालित कर निष्प्रयोज्य सामग्री सड़क पर जाने पर गंदगी फैलााये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए प्रति दूकानदारों पर रू0 1000 जुर्माना आरोपित किये जाने एवं घंण्टाघर के आस-पास संचालित खान-पान की दूकानों पर गंदगी फैलाये जाने के सम्बनध में नियमित रूप से जुर्माना आरोपित किये जाने की कार्यवाही करने हेतु जोनल अधिकारी जोन-6 को निर्देशित किया गया।