ओमप्रकाश राजभर ने शिवपाल यादव से कि मुलाकात,कही ये बातें

न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ

Shivpal ji

लखनऊ। गुरुवार देर शाम को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात की जानकारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अरुन राजभर ने बताया कि

उत्तर प्रदेश में अराजकता का माहौल बन गया है,चारो तरह लूट हत्या बलात्कार,फिरौती,अपहरण जैसी घटनाएं प्रतिदिन हो रही है ,योगी सरकार 24 करोड़ जनता को सुरक्षा देने में असफल हो गयी है। कानून व्यवस्था के नाम पर जीरो टॉलरेंस की बात करना सिर्फ छलावा है। समाज का हर तबका त्राहि-त्राहि कर रहा है और सरकार सो रही है । शिक्षा को निजीकरण करने व पिछड़े दलित आरक्षण के मुद्दों पर चर्चा हुई

Advertisements