राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से ठीक पहले रूसी राजदूत की हत्या के मामले में गिरफ्तारी का आदेश

एनटी न्यूज डेस्क/ देश-विदेश 

तुर्की ने 2016 में रूसी राजदूत के मौत मामले में मौलवी फेथुल्लाह गुलेन और सात अन्य लोगों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है. एक रूसी अखबार से ये जानकारी सामने आई है. तुर्की के तरफ से ये बयान रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे के एक दिन पहले आया है.

दिसंबर 2016 में आंद्रेई कालरेव को एक ऑफ-ड्यूटी पुलिसकर्मी ने गोली मार दी थी. साथ ही ने उसे गोली मारते हुए अल्लाहू अकबर जैसे नारे लगाए थे. उसका आरोप था कि सीरिया में रूस की भागीदारी है.

दो दिवसीय दौरे पर हैं पुतिन

रूसी राष्ट्रपति पुतिन अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को तुर्की पहुंच रहे हैं, जहां वे राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान और ईरानी राष्ट्रपति हसन रुहानी से मुलाकात करेंगे.

ये तीनों देश अस्ताना शांति वार्ता के अहम भागीदार कहे जाते हैं. जुलाई 2016 में राष्ट्रपति इरदुगान ने देश में सैन्य तख्तापलट के लिए भी गुलेन के नेटवर्क पर आरोप लगाया था.

वहीं, 1999 से अमेरिका में निर्वासन के रूप में रह रहे गुलेन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है.

रूसी अख़बार से आई जानकारी सामने

अखबार के मुताबिक, तुर्की के अधिकारियों ने आठ लोगों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं क्योंकि उनके ही आदेश पर रूसी राजदूत की हत्या की गई थी.

हुíरयत अखबार ने बताया कि इस संबंध में तीन पुलिसकर्मियों सहित सात अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस संबंध में अंकारा की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है. गनमैन दक्षिणी-पश्चिमी तुर्की से आया था, जिसे देश का सबसे धर्मनिरपेक्ष क्षेत्र माना जाता है.

उसके पिता ने कहा कि पुलिस अकादमी में शामिल होने के बाद उनके बेटे का व्यवहार बदल गया था, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक उसने हत्या के समय जो नारे लगाए थे उसेस कट्टरपंथी इस्लामवादी विचारधारा की झलक साफ नजर आ रही थी.

Advertisements