एनटी न्यूज़ डेस्क / पाकिस्तान
कुछ दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के अमेरिका में कपड़े उतरवा लिए गये थे. इस बात ने जोर शोर से सुर्खियां बटोरी. शायद इसी वजह से पाकिस्तान बौखलाया हुआ था. अब पाकिस्तान से आतंकवाद को नष्ट करने की कवायद में लगे अमेरिका ने जैसे ही कुछ कड़े फैसले लिए, पाकिस्तान और ज्यादा पगला गया. शायद उल्टा चोर कोतवाल को डांट रहा है.
पाकिस्तान ने दी अमेरिका को चुनौती…
जैसे ही अमेरिका ने पाकिस्तानी राजनयिकों पर यात्रा प्रतिबंध लागू किया पाकिस्तान बौखला गया. पाकिस्तान सरकार ने भी अमेरिकी राजनयिकों पर अपने मुल्क में यात्रा प्रतिबंध लगा दिया. शायद भैंस ने फिर से आईना देख कर बोला है कि मै बहुत खूबसूरत हूँ.
अमेरिका ने शुक्रवार को पाक राजनयिकों पर यात्रा प्रतिबंध लागू किया.
पाकिस्तान दूतावास ने भेजा सन्देश…
पाकिस्तान के डॉन न्यूज के मुताबिक इस्लामाबाद में बृहस्पतिवार को एक मंत्रालय स्तरीय अधिसूचना जारी करते हुए अमेरिकी दूतावास को बता दिया गया था कि अमेरिकी प्रतिबंध लागू होने के तुरंत बाद पाक में भी ये प्रतिबंध लागू माने जाएंगे.
इसके साथ-साथ पाक हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर अमेरिकी राजनयिक कार्गो को भी विएना संधि के अनुच्छेद 27 के मुताबिक जांच में छूट नहीं दी जाएगी. अधिसूचना में कहा गया है कि विदेशी राजनयिकों व पाक अधिकारियों के बीच वार्ता नियंत्रण वाले नियम भी प्रभावित हो जाएंगे.
महाराष्ट्र पुलिस के ‘सुपरकॉप’ एडीजी हिमांशु राय ने इस घातक बीमारी के चलते किया सुसाइड
पाकिस्तान के नियम…
अधिसूचना में अमेरिकी राजनयिकों को दी गई सात सुविधाएं वापस ले ली गई हैं. इनमें अधिकृत वाहनों पर गैर-राजनयिक नंबर प्लेटों का उपयोग, एक से अधिक पासपोर्ट और ओवरशूटिंग वीजा अवधि का उपयोग शामिल है.
अमेरिकी दूतावास अब पाक में न तो वाहनों पर टिंटेड विंडो का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे और न ही बायोमेट्रिक सत्यापित सिम के बिना उसका प्रयोग कर पाएंगे. पाक स्थित अमेरिकी दूतावास को अब आवास पर रेडियो संचार स्थापित करने या संपत्ति किराए पर लेने अथवा किसी एक संपत्ति से दूसरी में जाने के लिए भी मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा.
चुनावी जंग में सरकार व्यस्त, शहीद जवान की बहन के हाथ पीले करवाने आये देश के रक्षक
अमेरिका का पाक राजनयिकों पर लगाए प्रतिबंध की शर्ते…
इससे पहले अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने पाक राजनयिकों पर वाशिंगटन स्थित दूतावास या अन्य अमेरिकी शहरों के वाणिज्यिक दूतावासों के 40 किलोमीटर तक यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
यानी पाक राजनयिकों को अमेरिका में 40 किलोमीटर या अधिक दूरी की यात्रा के लिए अनुमति लेना जरूरी कर दिया. पहले यह प्रतिबंध एक मई से लागू होने थे लेकिन बाद में इन्हें 11 मई तक स्थगित कर दिया गया था.