एनटी न्यूज़ डेस्क//नितिन भदौरिया//लखनऊ-
बिसराख क्षेत्र के अंतर्गत हैबतपुर मे महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है । इसके चलते मृत महिला का पति शिवम प्रेस कोंफ्रेस के दौरान भावुक हो गया और बोला कि मैंने पुलिस से मदद मांगी थी और पुलिस ने भगवान बनकर मुझे बचा लिया ।
शिवम ने बताया कि उसके ससुराल वालों ने उस पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए उसे FIR दर्ज करा दी थी लेकिन शिवम ने हार नहीं मानी और न्याय प्रणाली पर विश्वास रखा ।
सऊदी अरब मे अब महिलाए हवाई जहाज़ भी उडाएंगी
एसएसपी अजय पाल शर्मा को कहा धन्यवाद-
शिवम ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान एसएसपी डॉ अजय पाल शर्मा और थाना प्रभारी अनिल कुमार शाही को धन्यवाद कहा उसने कहा मामला बहुत पेचीदा था ।लेकिन पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए हत्यारों तक पहुँच गयी इसके अलावा भी एसएसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने कई पेचीदे मामलो का पर्दाफाश किया है ।
तटबंधों को तोड़ती हिंदी-अरविंद जयतिल
सिपाही के बेटे की जान बचाने के लिए किया रक्तदान-
ज़िले में तैनात एक सिपाही के बेटे की तबीयत काफी दिनो से खराब चल रही थी जिसके चलते वह अस्पताल मे भर्ती था उसे खून कि आवश्यकता थी और जेबी कोई भी उसकी मदद को आगे नहीं आया तो अजयपाल शर्मा ने उसकी मदद का बीड़ा उठाया और पुलिस लाइन सूरजपुर में रक्त कंप डोनेशन कंप का आयोजन किया और इस कंप की शुरुआत उन्होने खुद रक्तदान करके की ।
मिली एनकाउनटर मैन उपाधी-
गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी डॉ अजयपाल शर्मा को भले ही डीजीपी ओ पी सिंह ने एनकांटर मैंन नाम दिया हो लेकिन इन सब से परे वो एक भावुक इंसान है और जरूरतमन्द की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते, यूं ही नहीं लोग इस आईपीएस को भगवान कहते है ।
उस बच्ची के साथ की गई बातचीत को आईपीएस अजयपाल शर्मा ने अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया है…..
आज शाम 6 बजे एक फ़ोन कॉल आयी. उस तरफ से एक मासूम सी आवाज़ आयी. उन्होंने पूछा कि उनको अजय पाल शर्मा के घर का पता चाहिए.
मैंने सोचा किसी को शायद कोई समस्या होगी जिस कारण से वो मिलना चाहते होंगे.
मैं पूछ बैठा कि बताएं कोई समस्या हो तो अभी प्रयास करता हूं.
उन्होंने कहा नहीं हमको सिर्फ अजय जी का पता चाहिए हमको राखी भेजनी है.
यह आवाज़ मैंने पहले कभी सुनी न थी तो आश्चर्य से पूछा कि आप कौन?
वो सुमन नाम की लड़की थी. सुमन जो मऊ, उत्तर प्रदेश की रहने वाली है.
मैंने कहा कि अजय को राखी क्यों भेजना चाहते हो तो उन्होंने शायद मुझे पहचान लिया और पूछा कि क्या आप अजय जी ही बोल रहे हैं तो मैंने हां में उत्तर दिया.
इतना सुनते उस बच्ची ने बहुत मासूम सी खुशी जाहिर की.
मैंने पूछा कि वह मुझे कैसे जानती है तो उसने बताया कि अजय जी को व्हाट्सएप्प और गूगल पर देखा है वो हम सबकी रक्षा करते हैं.
शायद ये ही वो सम्मान था जिसके लिए इस सेवा में आने का निर्णय लिया था.
मैं आज तक मऊ जिले में नहीं गया लेकिन वहां मुझे एक बच्ची अपना भाई मान रही है और मुझ पर गर्व कर रही है तो इससे ज्यादा सार्थक मेरे लिए कुछ शायद नहीं हो सकता.
उसने कहा कि वो मुझे बिग बी बुलाएगी और उसी मासूमियत में बोली कि बिग बी अमिताभ बच्चन नहीं, बिग बी यानि बड़ा भाई.
धन्यवाद सुमन. भगवान तुन्हें सदैव खुशियां दे. मुझे तुम्हारी राखी का इंतज़ार रहेगा
एसएसपी बोले, मौका मिला तो बच्ची से जरूर मिलुंगा-
इस बारे मे एसएसपी अजयपाल शर्मा का कहना है कि उस बच्ची की आवाज मे एक मासूमियत थी बच्ची ने उन्हे राखी बांधने का आग्रह किया है उन्हे ये जानकार बहुत अच्छा लगा अगर उन्हे मौका मिला तो वो उस बच्ची से ज़रूर मिलेंगे ।
संभाला दो जिलों का कार्यभार-
उप मे दूसरी बार किसी कप्तान को दो जिलों का चार्ज सौपा गया है इससे पहले जयनारायन सिंह को एसएसपी गाजियाबाद रहते हुए गौतंबुद्ध नगर का अटरिक्त भार सौपा गया था
इन्हे भी पढ़ें-
सऊदी अरब मे अब महिलाए हवाई जहाज़ भी उडाएंगी
तटबंधों को तोड़ती हिंदी-अरविंद जयतिलक
एनकाउंटर में मानवाधिकार की बात ठीक है, लेकिन पुलिस के दर्द को भी तो देखिए
गणेश चतुर्थी :घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर लगाया जनता को गुमराह करने का आरोप