छापे में जब्त हुई लगभग 50 किलो प्रतिबंधित पॉलीथीन

एनटी न्यूज़ / जालौन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 जुलाई से प्रदेश में 50 माइक्रॉन से कम की पॉलीथीन पर रोक लगाने का निर्देश दिए थे. लेकिन दुकानदारों के हौसले बुलंद हैं. जालौन में आज प्रशासन के छापे के दौरान लगभग 50 किलो पॉलीथीन बरामद हुई है.

चला प्रशासन का सोंटा…

आपको बता दें कि कालपी के बाजार में पॉलीथीन का इस्तेमाल जमकर किया जा रहा है, दुकानदारों के पास भी भरपूर मात्रा में पॉलीथीन उपलब्ध है व पॉलीथीन के थोक विक्रेताओं के पास भी भारी तादाद में पॉलीथीन डंप है, यह हम नहीं कह रहे हैं, यह बात तब सामने आई उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, तहसीलदार शालिग्राम, नगरपालिका कर्मी सहित पुलिस फोर्स के साथ कालपी के बाजार में संयुक्त छापेमारी की तो बाजार में 50 किलो प्रतिबंधित पॉलीथीन बरामद हुई.

पॉलीथीन पर चलाये गए चेकिंग अभियान में बाजार की करीब दर्जन भर दुकानों को चेक किया गया . जिनमें लगभग एक दर्जन दुकानों में पॉलीथीन मिलने पर जुर्माना भी वसूला गया, वहीं श्रीकृषणा एकाउंटिंग थोक पॉलीथीन विक्रेता की दुकान में करीब 40 किलो के आसपास प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद हुई.

गेस्ट हाउसों को दिए नोटिस

नगरपालिका ईओ सुशील कुमार दोहरे ने नगर के सभी गेस्ट हाउसों को भी नोटिस देकर प्रतिबंधित ग्लास, प्लेट व दोने आदि पर रोक लगाने के निर्देश दिये. इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि सभी प्रकार की पॉलीथीन पर रोक है ओर आज पॉलीथीन पर की गई कार्रवाई में 50 किलो पॉलीथीन बरामद हुई है साथ ही दुकानदारों से 18 हज़ार रुपये जुर्माना भी वसूला गया है. वहीं आज पॉलीथीन पर हुई कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है .

रिपोर्टः जितेंद्र सोनी

ख़बरें ये भीः

पॉलीटेक्निक दीक्षांत समारोह में टॉपर्स सम्मानित, खिले चेहरे

ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान : “खुदाबख्श” की भूमिका निभाएंगे बिग बी

Advertisements