Thursday , 18 April 2024

प्रदेश में लगातार पांचवे वर्ष में भी पुरुष नसबंदी में प्रयागराज प्रथम

प्रयागराज : हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी पूरे माह जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा बहुत ही उर्जा के साथ संपन किया गया | आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी, इस बार विश्व जनसंख्या दिवस की इस थीम पर जनपद में पखवाड़ा चलाया गया| पूरे माह में परिवार नियोजन के अंतर्गत आने वाले सभी दंपत्तियों को परिवार नियोजन के समस्त स्थाई एवं अस्थाई साधनों के बारे में परामर्श देकर उनको उनकी सुविधा एवं इच्छानुसार उसके साधन निशुल्क उपलब्ध कराए गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नानक सरन ने कहा कि प्रयागराज परिवार कल्याण के कार्यों में लगातार प्रथम रहा हैं और हमे इसे प्रथम बनायें रखने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना होगा उन्होंने कहा कि लक्ष्य सिर्फ पखवाड़े के लिए नही समझे बल्कि इसे निरंतर कार्य में रखे | और सभी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने में अपने प्रयास को जारी रखे |

परिवार कल्याण के नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्येन राय ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा पूरे जुलाई माह में चलाया गया हैं। उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी परिवार कल्याण कार्यक्रम में एफ.एस.टी, एन.एस.वी, आई.यू.सी.डी एवं अंतरा लगाने में मंडल में अपना जनपद प्रथम हैं इस दौरान सभी आशाओं अपने-अपने कार्य क्षेत्र में योग्य दंपति को चिन्हित कर उन्हें परिवार नियोजन के बारे में परामर्श देकर उन्हें परिवार नियोजन के लिए बास्केट ऑफ चॉइस के बारे में बताया और उचित परिवार नियोजन के साधन को उपलब्ध कराया हैं ।

जिला परिवार नियोजन एवं सामग्री प्रबंधक सचिन चौरसिया ने बताया कि इस दौरान कुल 1036 महिला नसबंदी, 124 पुरुष नसबंदी की गयी साथ ही 3120 आई.यू.सी.डी, 936 पी.पी.आई.यू.सी.डी, 2491 अंतरा का लाभ पखवाड़े के अंतर्गत लाभार्थियों को दिया गया हैं | साथ ही गावं समुदाय में आशा, एएनएम के द्वारा 1,31,683 निरोध (कोंडम), 16,370 माला एन कि गोली, 2,463 छाया गोली, 6,504 इमरजेंसी पिल के साथ लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधन को निशुल्क उपलब्ध कराया गया ।