Friday , 29 March 2024

ड्राई रन: एम.एन.एन.आई.टी. सभागार में हुआ जिला स्तरीय प्रशिक्षण

एनटी न्यूज़डेस्क/प्रयागराज 

प्रयागराज : ड्राई रन से पहले जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी के निर्देशानुसार सोमवार को एम.एन.एन.आई.टी. के सभागार में कोरोना टीकाकरण के सम्बन्ध में जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें सभी सी.एच.सी. व शहरी पी.एच.सी. के चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के साथ ही बी.पी.एम. और कोरोना टीकाकरण में लगाई गई दोनों ए.एन.एम., व स्टाफ नर्स को प्रशिक्षण दिया गया।

टीकाकरण में ध्यान देने वाली विशेष बिन्दुओं से अवगत कराया

डॉ. संजय बरनवाल ने प्रशिक्षण की शुरुआत करते हुए प्रशिक्षण के महत्त्व पर बात की। डब्ल्यू.एच.ओ. से एस.एम.ओ. डॉ. अलोक ने कोविड-19 वायरस और टीकाकरण पर जानकारी दी। डॉ. रवि, डॉ. विजय पाठक, डॉ. फ़िरोज़ आलम और डॉ. मौर्य ने कोविड-19 गाइड लाइन पर चर्चा की। यूनिसेफ से रीजनल कोर्डिनेटर अरविन्द शर्मा, यू.एन.डी.पी. से विनोद शुक्ला ने कोल्ड चेन और संचार पर जानकारी दी। डॉ. राहुल ने पूरे कार्यक्रम में टीकाकरण के दौरान की जाने वाली सभी गतिविधियों पर बात की और रणनीति पर चर्चा की। सी.एम.ओ. डॉ. प्रभाकर राय ने सभी को टीकाकरण में ध्यान देने वाली विशेष बिन्दुओं से अवगत कराया। अपर जिलाधिकारी एम.पी. सिंह, वित्त एवं राजस्व, प्रयागराज व ए.सी.एम.ओ. डॉ. सत्येन राय, डी.पी.एम. विनोद कु. सिंह व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।