एनटी न्यूज़ डेस्क/मुरादाबाद/शारिक सिद्दीकी
प्रदेश में सख्त हुई कानून व्यवस्था को बदमाश ठेंगा दिखा रहे हैं. ताजा मामला मुरादाबाद का हैं, जहाँ करीब आधा दर्जन बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप को अपना निशाना बनाया.
हाईवे पर है पेट्रोल पंप…
मुरादाबाद जनपद के डिलारी थानाक्षेत्र के जलालपुर हाईवे स्थित अजहांन पेट्रोल पर उस समय हड़कंप मच गया, जब कार सवार लगभग आधा दर्जन हथियार लैस बदमाशों ने पेट्रोल पम्प को अपना निशाना बनाया और लूटपाट शुरू कर दी.
5 लाख का सामान लूट ले गये…
हथियारों से लैस बदमाशों ने पहले तो पेट्रोल पम्प पर सेल्समैनो को बंधक बना लिया और बाद में लूटपाट शुरू कर दी. बदमाशों ने पेट्रोल पम्प से 73 हज़ार की नगदी, गार्ड की लाइसेंसी बन्दूक, लैपटॉप और कम्प्यूटर सहित लगभग 5 लाख का सामान लूटकर फरार हो गये .
सेल्समैन को पीटा…
लूटपाट के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने पेट्रोल पम्प पर मौजूद सेल्समैन के साथ मारपीट की और जिससे एक सेल्समैन बुरी तरह घायल हो गया. सेल्समैन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फिलहाल बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है .
महिला कार्यकर्ताओं को बीजेपी में पूरा सम्मान दिलाउंगी : दर्शना सिंह
‘दासौ की रिपोर्ट’ के हवाले से कांग्रेस ने मैक्रों की मौजूदगी में छेड़ा ‘राफेल राग’
सरेराह एनआरएचएम प्रभारी पर हुए हमले के बाद डॉक्टर करेंगे काम बंद
ट्रम्प ने भारत समेत पूरी दुनिया से छेड़ा ‘ट्रेड वार’ | जानिए, क्या पड़ेगा प्रभाव
क्या स्वाइन फ्लू होने के बावजूद कई सार्वजिक कार्यक्रमों में गए राज्यपाल कल्याण सिंह?