Wednesday , 24 April 2024

सरगटिया कृषि विज्ञानं केंद्र दे रहा आत्मानिर्भर बनाने का प्रशिक्षण

न्यूज़ टैंक्स / लखनऊ/ कुशीनगर

Kushinagar

आत्मनिर्भर भारत की राह देने वाले प्रधानमंत्री का सपना अब हर कोई पूरा करना चाहता है कही चाइना के प्रोडक्ट, तो कही स्वदेशी पर जोर दिया जा रहा है इसी के सन्दर्भ में बात करें तो अब लोगो को हर तरीके से स्वरोजगार की ट्रेनी दी जा रही है, ग्रामीण में कृषि केंद्र पर इस मुहीम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है आज न्यूज़ टैंक्स के संवदाता दीपक यादव से बात करते हुए,

Kushnagar

कृषि विज्ञान केंद्र सरगटिया सेवरही कुशीनगर अशोक राय ने बताया की हमरे केंद्र पर प्रवासी श्रमिको 16 जुलाई से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत जनपद के प्रवासी श्रमिकों को ट्रेनी दी जा रही है, जिसका उदेश्य लोगो को आत्मनिर्भर बनान हैं, जिसमे अभी तक 280 लोग इससे लाभान्वित हो चुके है, हलकी पुरे 16 चरण की प्रशिक्षण दी जाएगी जिसमे आज मंगलवार उनका आठवाँ चरण आज समाप्त होगा।

रिपोर्ट-दीपक यादव