फूलपुर- गोरखपुर उपचुनाव : दोनों जगह सपा ने बीजेपी को पछाड़ा, जानिये कितना है दोनों के बीच का अंतर

एनटी न्यूज डेस्क/ फूलपुर 
फूलपुर और गोरखपुर में हुए उपचुनाव की मतगणना चल रही है . इस बीच समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने बीजेपी के उम्मीदवार से बढ़त बना ली है .मतगणना का तीसरा चरण चल रहा है.

सुबह कौशलेन्द्र सिंह पटेल आगे चल रहे थे 

मतगणना के शुरुआती चरण में डाक मतपत्रों की गिनती के दौरान भाजपा के कौशलेंद्र सिंह पटेल आगे चल रहे थे, लेकिन सुबह 10 बजे मतगणना के रफ्तार पकड़ने के बाद सपा उम्मीदवार ने 1437 वोटों से बढ़त बना ली।

तीसरे चरण की मतगणना के बाद नागेंद्र पटेल ने 7,600 वोट हासिल कर लिए, जबकि कौशलेंद्र सिंह को 6,163 वोट प्राप्त हुए।

योगी आदित्यनाथ की संसदीय सीट गोरखपुर में सपा के प्रवीण निषाद ने भाजपा के उपेन्द्र दत्त शुक्ला पर  2962 से बढ़त बना ली।

गोरखपुर-फूलपुर उपचुनाव में फिलहाल भाजपा आगे चल रही है

Advertisements