अगर चेहरे में हैं काले धब्बे तो अपनाएं ये आसान उपाय

एनटी न्यूज/ सौंदर्य /अंशुल चौहान

सुंदर खूबसूरत और बेदाग़ चेहरा हर किसी की ख्वाहिश होती है, पर अगर चेहरे पर एक छोटा सा दाग-धब्बा भी दिखाई दिया तो वो खूबसूरती के साथ-साथ आत्मविश्वास को कम कम कर सकता है। इसलिए आपको ऐसे उपायों की जरूरत है जो लंबे समय तक फायदेमंद हो और जो दाग धब्बों को जड़ से मिटा दें।

नींबू का रस

नींबू या आलू का रस चने के आटे में मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगायें फिर इसके बाद धो लें। इसके नियमित इस्तेमाल से दाग धब्बे दूर होते हैं।

एयरफोर्स में निकलीं विभिन्न पदों के लिए रिक्तियां, जल्द करें आवेदन

पुदीना

पुदीना के पत्तों में पानी मिलाकर उन्हें पीस लें। यह पेस्ट धब्बों पर लगाएं और 15- 20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर ठंडे पानी से धो डालें। ऐसा हफ्ते में 1 बार जरूर करें। पुदीना मुंहासों पर अच्छी तरह से काम करके उन्हें सुखाकर त्वचा के रंध्रों को साफ़ करता है।

आप भूलते बहुत ज्यादा हैं तो अपनाएं ये 5 उपाय, याददाश्त हो जाएगी तेज

टमाटर

टमाटर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी त्वचा के दाग मिटाने में बहुत असरदार होते हैं। चेहरे पर टमाटर का रस लगाकर 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। टमाटर को नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर त्वचा में निखार आता है। इसमें  लायकोपेन होता है जो धूप से काली पड़ी त्वचा का इलाज करता है।

शिमला की वादियों में शादी रचाने के बाद मुम्बई वापस लौटी टीवी की ये सुपरहिट जोड़ी

आलू

चेहरे से दाग धब्बे मिटाने के लिए सबसे सस्ता और अच्छा उपाय है आलू। अगर आपने आलू के स्लाइस बनायें हो तो चेहरे पर उन्हें 10 मिनट तक घिसें और यदि कसे हुए हों तो चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। दिन में 2-3 बार ऐसा करने से इसका असर जल्द दिखाई देगा। चेहरे के दाग धब्बे गायब हो जायेगें।

ख़बर का असर! मथुरा में पकड़े गए 13 और बांग्लादेशी, बनवा लिए थे पहचान पत्र

बादाम और दूध

7-8 बादाम को पानी में 12 घंटे या उससे ज्यादा समय के लिए भिगोयें और फिर छिलके निकालकर उन्हें पीसकर उसमे थोड़ा सा दूध मिलाएं। इस पेस्ट को दाग- धब्बों पर लगाएं और पूरी रात के लिए छोड़ दें। सुबह ठंडे पानी से धो डालें। 15 दिन में ही इसका असर दिखने लगेगा। और धीरे धीरे काले दाग धब्बे गायब होने लगेगें।

ऐसे बचा जा सकता है डेंगू से, जानें इसके कुछ लक्षण व बचने के उपाय

सावधानः आपकी ये आदतें जवानी में भी बना देंगी आपको बूढ़ा

Advertisements