सड़क हादसे में 13 की मौत के बाद भी नही जागा परिवहन विभाग, एसपी ने उठाया बीड़ा

एनटी न्यूज़ डेस्क / लखीमपुर खीरी / किशन निषाद

सड़क हादसों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपने स्तर से कई नियम और कानून बनाए. लेकिन अधिकारियों की सुस्ती सड़क हादसों के ग्राफ को बढ़ा रही है. हाल ही में लखीमपुर में हुए सड़क हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. इसके बाद भी परिवहन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए.

एसपी ने छेड़ा अभियान…

हादसों का बढ़ता ग्राफ देखकर लखीमपुर खीरी के एसपी डॉ एस चिनप्पा ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ खुद अभियान छेड़ दिया. खीरी एसपी डॉ चिनप्पा भारी पुलिस बल के साथ हाईवे पर निकल पड़े.

उन्होंने बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू कर दी. एसपी के हाईवे पर खड़े होते ही ओवरलोड वाहनों की कतारें लग गई. किसी 10 सीटर गाड़ी में 30 लोग नजर आए तो किसी डीसीएम में भूसे की तरह भरें 70 से 80 लोग नजर आए.

एसपी द्वारा करीब 10 वाहनों को सीज किया गया और एक दर्जन से ज्यादा वाहनों का चालान किया गया.

एसपी ने की अपील…

एसपी ने  गाड़ियों में बैठी  सवारियों से भी अपील की  कि आपकी जान बहुत कीमती है  प्लीज  अपनी जान की कीमत को समझिए और सुरक्षा पूर्वक चलिए. वहीं एसपी ने सभी थानेदारों को सख्त आदेश दिया कि अगर किसी भी थाना कोतवाली के सामने से ओवरलोड वाहन निकला तो कार्रवाई की जाएगी.

सवाल यह भी…

बड़ा सवाल यह है कि

  • इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी कहां गायब है परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी !
  • अभी तक नहीं तय की गई घटना की जिम्मेदारी?
  • आखिर कब ! होगी ऐसे लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई

वीडियो: मंडप में बैठा था दूल्हा, फिर अचानक से हो गयी मौत

काबुल में धमाका : 4 पत्रकारों समेत 25 लोगों की दर्दनाक मौत