एनटी न्यूज़ / राज़ी सिद्दीकी/ बाराबंकी
बाराबंकी में पुलिस से बचने के लिए जुआ खेल रहे जुआरी भागकर नदी में कूद गए। इस दौरान पुलिस ने चार जुआरियों को तो पकड़ लिया जबकि एक शख्स नदी में लापता हो गया, जिसकी डूूबने से जान चली गई। शख्स की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर जुआं खिलवाने और पैसे लेने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
इमरान खान बने पाकिस्तान के नए “वज़ीर-ए-आज़म”
बाढ़ त्रासदी: केरल के लिए केंद्र के साथ ये राज्य भी हुए उदार
मामला
मामला सफदरगंज थाना क्षेत्र में मुश्कीनगर गांव का है। गांव के पास कैलाश पुरी रहरामऊ जंगल में कल्यानी नदी के किनारे कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने वहां छापा मारा। जिसपर पहुंची पुलिस को आता देख कई जुआरी तो भाग निकले जबकि उनमें से पांच लोग डर के मारे नदी में कूद गए। जिनमें से पुलिस ने चार लोगों को तो नदी से निकालकर पकड़ लिया, जबकि दीपू गुप्ता नाम का एक शख्स नदी के पानी में लापता हो गया है।
स्मृति शेषः मथुरा से शुरू हुई थी ‘अटल’ राजनीति की पारी
परिजनों का आरोप
परिजनों का आरोप है कि पुलिसवाले पैसे लेकर यहां जुआ खिलवाते हैं। पैसे लेने के बावजूद पुलिसवाले जानबूझकर छापेमारी करते हैं और जुए के सारे पैसे लेकर लोगों को पकड़ लेते हैं। परिजनों के मुताबिक दीपू गुप्ता जब नदी में डूब रहा था तो पुलिस उसे बचा सकती थी। लेकिन पुलिसवालों ने उसे नहीं बचाया।
इन्हे भी पढ़ें-
केरल के लिए केंद्र के साथ ये राज्य भी हुए उदार