दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं लेती. आये दिन कोई न कोई विवाद उनके गले की फांस बनता ही रहता है. नया विवाद है दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से उनके ही आवास पर विधायकों द्वारा मारपीट का.
दिल्ली पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से ‘आप’ विधायकों द्वारा मारपीट के मामले के तहत दिल्ली पुलिस ने अपने पूरे धनबल के साथ दिल्ली सीएम आवास पर धावा बोल दिया है. असल में दिल्ली पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंघालने और मुख्यमंत्री केजरीवाल से जानकारी जुटाने पहुंची है.
दिल्ली पुलिस घटना के संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ कर सकती है. इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि अगर जरूरी हुआ था तो पुलिस सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान भी ले सकती है.
बताया जा रहा है कि बिना किसी पूर्व सूचना के पुलिस सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची. जब पुलिस पहुंची तब सीएम केजरीवाल मौजूद थे. पुलिस के अधिकारियों के पहुंचने के आधे घंटे बाद सीएम वहां से निकले.
खंघाले जायेंगे सारे सीसीटीवी कैमरे
दिल्ली सीएम आवास में करीब 25 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. बताया जा रहा है कि जहां पर मीटिंग हुई थी वहां सीसीटीवी नहीं लगा था.
बताया जा रहा है पुलिस घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी हासिल करेगी. कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर घटना के इतने दिन बाद पुलिस क्यों सीएम अरविंद केजरीवाल के घर गई है.
There are 21 cameras installed out of which 14 were operational& recording was off in 7. There was no camera in the room where the incident took place. The cameras were running behind time by 40 minutes. We have seized recordings of 21 CCTV cameras & a hard disk:ADGP North #Delhi pic.twitter.com/ItMJECUi9h
— ANI (@ANI) February 23, 2018
केजरीवाल ने जताई ख़ुशी
अपने आवास से निकलते समय मीडिया से बात करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि जैसे इस मामले में जांच चल रही है वह उससे काफी खुश है.
Jitni shiddat se iss mamle (Delhi Chief Secy assault case) ki jaanch ho rahi hai mujhe khushi hai,honi chahiye, lekin main jaanch agencies se kehna chahta hu ke Judge Loya ke katal ki jaanch pe Amit Shah se puch-taach karne ki bhi himmat dikhayen to desh unko badhai dega-Delhi CM pic.twitter.com/p8uZG0wxmT
— ANI (@ANI) February 23, 2018
इसके साथ में ही उन्होंने इस मामले बीजेपी पर तंज भी कसने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि जस्टिस लोया के मामले में भी ऐसे ही जांच हो.
क्या है पूरा मामला…?
उल्लेनीय है कि अरविंद केजरीवाल के घर पर चीफ सेक्रेटरी के साथ आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मारपीट की थी.
इस मारपीट की शिकायत सीनियर आईएएस अधिकारी अंशु प्रकाश में पुलिस में दर्ज कराई थी. प्रकाश की शिकायत के बाद की गई मेडिकल जांच में उसके साथ मारपीट की पुष्टि भी हुई है.
बता दें कि इस घटना के सिलसिले में जिन धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है, उसमें इस पूरे प्रकरण में पुलिस सीएम और डिप्टी सीएम से भी पूछताछ कर सकती है.