एनटी न्यूज़//डेस्क//लखनऊ-
गुजरात के पाटण से भाजपा सांसद लीलाधर वाघेला पर गाय ने हमला कर दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए है उन्हे आनन फानन मे हॉस्पिटल ले जाया गया डॉक्टरो का कहना है कि उनकी दो पसलियाँ टूट गयी है जिससे उन्हे सांस लेने मे काफी दिक्कत हो रही थी अब उनकी हालत मे सुधार है।
घर से निकले थे टहलने-
घटना उस वक्त की है जब वो अपने घर पास सैक्टर 21 के पंचशील पार्क सोसाइटी के पास टहलने निकले थे तभी वहाँ पहले से ही मौजूद गाय ने उन पर हमला कर दिया उन्होने खुद को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन नाकाम रहे और उनकी दो पसलियाँ टूट गयी। जिससे उन्हे सांस लेने मे काफी दिक्कत हो रही थी उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हे नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। खबरों की माने तो वाघेला हर दिन दोपहर को टहलने निकलते थे लेकिन आज रास्ते मे उनका सामना गाय से हो गया उन्होने गाय से खुद से को बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए । डॉक्टरो का कहना है कि अब उनकी हालत मे सुधार है।
इन्हे भी पढ़ें-
मोबाइल की दुकान से चोरो ने उड़ाई लाखों की नगदी
तमिलनाडू मे भयानक बस दुर्घटना,7 की मौत,कई घायल