एनटी न्यूज़ डेस्क/ यूपी इन्वेस्टर्स समिट
उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी पहली बड़ी परीक्षा में अव्वल अंको के साथ पास हो गयी. उत्तर प्रदेश पुलिस ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट में सुरक्षा की जिम्मेदारी बखूबी निभाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ देश के दिग्गज उद्योगपतियों की भी सुरक्षा संभालने की ऐसी जिम्मेदारी पहली बार यूपी पुलिस के कंधे पर थी. आतंकी खतरे की आशंका को देखते हुए पुलिस की सर्विलांस यूनिट भी लगातार सक्रिय रही.
इन्वेस्टर्स समिट के दौरान है परीक्षा
यूपी इन्वेस्टर्स समिट का पहला दिन सकुशल बीत जाने से पुलिस विभाग ने राहत की सांस ली है. डीजीपी ओपी सिंह खुद लगातार हर गतिविधि पर नजर रखते रहे.
एटीएस से लेकर एसटीएफ तक से दिनभर अपडेट लेने का सिलसिला जारी रहा.
यातायात से लेकर समग्र सुरक्षा के संबंध में बेहद प्रभावशाली पुलिस प्रबंध किए गए. नागरिकों को भी किसी कष्ट का सामना नहीं करना पड़ा.
आज राष्ट्रपति होंगे राजधानी में
इन्वेस्टर्स मीट का समापन गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. इस कारण सभी सुरक्षा प्रबंध गुरुवार को इन्वेस्टर्स मीट का समापन होने तक यथावत बने रहेंगे.
यातायात व्यवस्था में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा.
कौन-कौन संभालेंगे व्यवस्था
Plenary Session on Industrial & Infrastructure Security #UPInvestorsSummit #AreYoulnUp #UPPolice https://t.co/VkC9c415Qq
— UP POLICE (@Uppolice) February 21, 2018
यातायात व्यवस्था में दो एएसपी, 6 डीएसपी, 11 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 262 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, 104 ट्रैफिक हेड कांस्टेबल (प्रो), 394 ट्रैफिक हेड कांस्टेबल व 805 कांस्टेबल यातायात लगाए गए हैं.
इसी तरह यूपी इन्वेस्टर्स मीट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में 9 एसपी, 35 एएसपी, 80 डीएसपी, 35 इंस्पेक्टर, 625 सब इंस्पेक्टर, 60 महिला सब इंस्पेक्टर, 80 हेड कांस्टेबल, 3200 कांस्टेबल व 300 महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई थी.
इसके अलावा पीएसी की 13 कंपनियों व 8 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया था.
इसे भी पढ़िएगा…
पीएम ने किया इन्वेस्टर्स समिट का आगाज, जमकर की योगी सरकार की तारीफ़