Sunday , 12 May 2024

पीएम ने किया इन्वेस्टर्स समिट का आगाज, जमकर की योगी सरकार की तारीफ़

एनटी न्यूज़ डेस्क/ इन्वेस्टर्स समिट

आज पूरे देश आबादी के लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट की धूम है. इस समिट में देश विदेश के करीब 5000 मेहमान शामिल हो रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस समिट का उद्घाटन करते हुए कहा कि यूपी में पहले की स्थितियां क्या था, हर कोई जानता है. भय के माहौल में कोई रोजगार कैसे संभव हो सकता था. योगी की सरकार ने प्रदेश में हताशा निराशा से राज्य को बाहर निकाला है. यूपी के विकास के इस यज्ञ में कंधा मिलाकर चलने वालों को धन्यवाद देता हूं.

इन्वेस्टर्स समिट, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, कारोबारी महाकुंभ, पीएम मोदी, सीएम योगी

यहाँ पढ़िए प्रधानमंत्री के भाषण की सभी महत्वपूर्ण बातें…

समिट और उत्तर प्रदेश के बारे में…

– सिर्फ वर्क कल्चर में ही नहीं, यूपी की कोर में वैल्यू एडिशन की जरूरत है. मुझे खुशी है कि योगी सरकार रोजगार सृजन से जुड़ी नीतियां बनाई जा रही हैं.
– यूपी में उद्योगपतियों के लिए रेड टेप नहीं, रेड कार्पेट होगा.
– यूपी में उद्योगपतियों को नियत समय में ऑनलाइन कारोबार शुरू करने की परमिशन मिलेगी.
– यूपी में सुपर परफॉर्मेंश देने के लिए योगी तैयार हैं, यहां के लोग तैयार हैं.
– पूरे देश में स्मार्ट सिटी का सबसे ज्यादा स्कोप यूपी में है.
– मैं महाराष्ट्र गया था, जहां की सरकार ने अपने रोजगार को बिलियन डॉलर में बदलने का फैसला है.
-क्या यूपी सरकार महाराष्ट्र से प्रतिस्पर्धा करेगी? देखना होगा पहले यूपी और महाराष्ट्र में पहले बिलियन डॉलर के लक्ष्य को कौन छू पाता है.
-यूपी में करीब 50 लाख MSME है. MSME सेक्टर के जरिए यूपी दुनिया में पहचान कायम करेगा.

न डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना की तारीफ

– मुझे खुशी है कि यूपी सरकार ने वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना शुरू की है. इसके जरिए स्थानीय स्तर पर रोजगार पैदा किए जा सकेंगे. इससे स्थानीय प्रोडक्ट की ब्रांडिंग होगी.
– वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना को केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा. केंद्र सरकार मुद्रा लोन देगी.
– वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट की वर्ल्ड क्लास ब्रांडिंग होगी तो यह बेहद लाभदायक साबित होगी.

किसानों की बात भी हुई

– यूपी आलू उत्पादन में नंबर वन है. पहले आलू के चिप्स घर-घर में बनते थे. अगर यही उद्योग स्थानीय स्तर पर शुरू हो तो कई हजार करोड़ रुपए का रोजगार शुरू हो सकता है.
– दशहरी आम काफी फेमस है. हम आम को इंडस्ट्री से जोड़कर उद्योग शुरू कर सकते हैं.
-यूपी में बायोफ्यूल का जितना विकास होगा, उसका असर दिल्ली एनसीआर में दिखेगा. मुझे खुशी है कि नई बायोफ्यूल योजना से फसल के अवशेष की समस्या का भी समाधान मिलेगा.
– देश में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनेगा, जिसमें से एक यूपी में प्रस्तावित है.

जो एयरपोर्ट्स बन रहे हैं वह लोगों को उड़ने का देंगे हौसला

– यूपी में जेवर और कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनेगा. यूपी के 11 शहरों में डिफेंस कॉरिडोर बनेगा.
-मेरा सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में चलेगा.
– यूपी में एयर ट्रैफिक में 30 फीसदी का ग्रोथ है.
– यूपी में करीब नौ हजार किलोमीटर का रेल नेटवर्क है, जो सबसे बड़ा है. दिल्ली-मुंबई से जोड़कर यातायात के साधन तैयार किए जाएंगे.
-ट्रांसपोर्ट की दिक्कत खत्म होने से कारोबार के साथ टूरिज्म बढ़ेंगे, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
-पूरे यूपी में टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें बढ़ाने की जरूरत है. देशी और विदेशी पर्यटकों की संख्या में यूपी को नंबर बनाना है.

आने वाले महाकुंभ में हैं अपार संभावनाएं

-अगले साल प्रयाग में महाकुंभ होगा. पिछले साल यूनेस्को की तरफ से महाकुंभ को मान्यता मिली है. कुंभ के दौरान देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए यादगार बनाना है.
– अगर हम सब मिलकर कोशिश करें तो प्रयाग के महाकुंभ को वैश्विक पहचान दिला सकते हैं.
– इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत गुजरात शुरू हुआ, जो मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र होते हुए यूपी पहुंचा है.
– सीएम योगी ने वादा किया है कि वे इस समिट में होने वाले एमओयू की निगरानी खुद करेंगे

इस इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने के लिए मुकेश अंबानी सहित कई उद्योगपति पहले से ही लखनऊ पहुंचे हैं. फिनलैंड, नीदरलैंड्स, जापान, चेक गणराज्य, थाइलैंड, स्लोवाकिया और मॉरीशस की पहचान इस समिट के लिए साझेदार देशों के तौर पर की गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 22 फरवरी को सम्मेलन के समापन अवसर पर मौजूद रहेंगे.