एनटी न्यूज़ डेस्क/ पीलीभीत/ नसीम अख्तर
पीलीभीत के कोतवाली सुनगढ़ी इलाके के खुशिमल मोहल्ला में एक चाट विक्रेता के घर मे गैस सिलेंडर फट जाने से इलाके में हड़कंप मच गया. वही गैस सिलेंडर फटने से चाट विक्रेता का पूरा घर जलाकर राख के ढ़ेर में तब्दील हो गया.साथ ही घर में रखा लाखों का सामान जल गया.
हुआ धमाका…
गैस सिलेंडर फटने कि आवाज़ दूर गाँव तक सुनाई दी. धमाका इतना भयानक था कि मकान की छत में दरार हो गई. दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाया.
मजिस्ट्रेट समेत कई आला अधिकारीयों ने लिया जायजा…
सूचना के बाद नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार मिश्रा,सीओ सिटी धर्म सिंह मर्छल,मुख्य अग्निशमन अधिकारी ब्रह्मानंद दुबे व सदर तहसीलदार सहित राजस्व टीम मौके पर पहुची और निरीक्षण किया.
बुरी तरह झुलसा चाट विक्रेता…
इस दुर्घटना में चाट विक्रता राजू और उसकी बेटी कामिनी 12वर्ष सहित 2 लोग बुरी तरह से झुलस गए है. जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल चाट विक्रेता के पकौड़ा बनाते वक्त सिलेंडर लीकेज होने से ये हादसा हुआ है.
बेटी की शादी का सामान हुआ राख…
इस हादसे में बुरी तरह झुलसे चाट विक्रेता की पत्नी राजकुमारी का रो-रोकर बुरा हाल हैं. उन्होंने बताया कि बेटी की शादी का सामान जलकर राख हो गया.
यह भी पढ़े…
गोरखपुर उपचुनाव : इन 5 सीटों के हर फैक्ट को जान लीजिये, जिनसे इस संसदीय सीट को जीता जा सकता है
नीरव मोदी के बाद इस हीरा व्यापारी ने लगाया सरकार को 390 करोड़ का चूना
प्रेमी के लिए लोहे की हथौड़ी से पति को कूचकर मार डाला, साजिश की ऐसी कहानी, जिसमें सब-कुछ है
‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ यकीन मानिए दिल को छू जाएगी शादाब की जुबानी
उपरोक्त खबर का संपादन शिवम् बाजपेई ने किया हैं.