एनटी न्यूज़ डेस्क/ स्मृतिशेष
बॉलीवुड की चांदनी और मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन के बाद से जहाँ उनके प्रशंस्कों में दुःख का माहौल है. वहीं, उनके मौत पर सवाल भी खड़े होने लगे हैं. कई नेताओं और अभिनेताओं के जहाँ उनके निधन पर शोक और संवेदना व्यक्त की है. वहीं, कई उनकी आकस्मिक मौत पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. इस फेहरिश में शामिल हो गये हैं, भाजपा के वरिष्ठ नेता, कानूनविद और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी का चौंकाऊ बयान सामने आया है. उन्होंने आशंका जताई है कि श्रीदेवी की आकस्मिक मौत नहीं हुई, बल्कि उनकी हत्या की गयी है. अगर यह आशंका सही हुई तो आगे कई तरह की परेशानियाँ कपूर परिवार के सामने खड़ी हो सकती हैं.
क्या कहा सुब्रमण्यन स्वामी ने…?
भाजपा सांसद स्वामी ने अभिनेत्री श्रीदेवी के हत्या की आशंका जताई है. स्वामी ने कहा कि बाथटब में डूबकर मरने की बात लगभग असंभव सी लगती है. स्वामी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी जिक्र करते हुए कहा है कि अभिनेत्रियों से दाऊद के नाजायज रिश्तों पर भी हमें थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है.
Let's wait for prosecution to pronounce it. Facts in media doesn't appear to be consistent. She never drank hard liquor, how did it enter her system? What happened to CCTV? Doctors suddenly appeared before media & said she died of heart failure: Subramanian Swamy on #Sridevi pic.twitter.com/ELMQtesPpZ
— ANI (@ANI) February 27, 2018
स्वामी ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि यह मर्डर है. यह विदेश में हुआ एक मर्डर है. अगर भारत की घटना होती तो मैं कुछ ज्यादा बता पाता. जैसे सुनंदा पुष्कर मर्डर केस में किया.’
Cinema actresses aur Dawood ke jo rishte hain, naajayaz rishte hain us par hamein thoda dhyaan dena padega: Subramanian Swamy pic.twitter.com/Jtq8JUnEph
— ANI (@ANI) February 27, 2018
बीजेपी सांसद ने कहा कि फिलहाल वह दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘श्रीदेवी कभी हार्ड ड्रिंक्स (शराब) छूती नहीं थीं. हमने केवल उनके बीयर पीने के बारे में सुना है. दाऊद और सिनेमा अभिनेत्रियों के जो नाजायज रिश्ते हैं, उनपर हमें थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है.’
हालांकि अबतक दुबई पुलिस और दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन की तरफ से इस मामले में साजिश जैसी किसी बात की पुष्टि नहीं की गई है. पब्लिक प्रॉसिक्यूशन तो अभी इस मामले की जांच कर रहा है. लेकिन दुबई पुलिस ने अपनी तरफ से क्लीनचिट दे रखी है.
क्या है दुबई पुलिस की रिपोर्ट…?
दुबई पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि श्रीदेवी बेसुध होकर बाथटब में गिर पड़ीं और डूबकर उनकी मौत हो गई. लेकिन स्वामी के दावे ने इस मामले में एक बड़ा ट्विस्ट जरूर ला दिया है.
आपको बता दें कि सुब्रमण्यन स्वामी ही वह शख्स हैं, जिन्होंने शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर मामले में भी हत्या की आशंका जताते हुए कोर्ट का रुख किया था. फिलहाल सुनंदा पुष्कर मामले की जांच चल रही है.
क्या है स्वामी का सवाल…?
ठीक उसी तरह स्वामी ने श्रीदेवी की मौत के मामले में कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया में मौत की अलग-अलग वजहें बताई जा रहीं हैं.
स्वामी ने आगे कहा कि पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अभी कुछ नहीं कह रहे हैं. कह रहे हैं कि शरीर में शराब पाया गया, जबकि वह शराब को छूती भी नहीं थीं.
कैसे हुई थी श्रीदेवी की मौत…?
शनिवार को दुबई के होटल में श्रीदेवी की मौत हो गई थी. अभी उनका पार्थिव शरीर भारत नहीं लाया जा सका है. दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन डिपार्टमेंट इस मामले की जांच कर रहा है.
वहां के स्थनीय मीडिया रिपोर्ट्स में दुबई पुलिस के हवाले से कहा गया है कि श्रीदेवी के शरीर में शराब के अंश भी पाए गए थे.
इससे पहले राज्यसभा सांसद अमर सिंह और बाद में मंगलवार को बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने इस दावे को खारिज कर दिया. स्वामी ने तो एक कदम आगे बढ़कर श्रीदेवी की हत्या की आशंका तक जता डाली.
#Sridevi ji did not drink hard liquor,she used to have wine sometimes like me& like many others in public life.I have talked to Abu Dhabi's Sheikh Al Nahyan, he assured me that all formalities and reports are complete. Her mortal remains should reach India by midnight: Amar Singh pic.twitter.com/dprcBgGGjX
— ANI (@ANI) February 26, 2018
जरूरत महसूस हुई तो फिर होगा पोस्टमॉर्टम
श्रीदेवी की दुबई में मौत के बाद उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने में और भी देर हो सकती है. इस मामले की जांच फिलहाल दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के हवाले है.
खलीज टाइम्स ने लीगल एक्सपर्ट्स के हवाले से कहा है कि अगर पब्लिक प्रॉसिक्यूशन डिपार्टमेंट को आगे की जांच के लिए फिर पोस्टमॉर्टम की जरूरत महसूस होती है तो वह संबंधित विभाग को पार्थिव शरीर को मृतक के देश भेजने से रोक भी सकते हैं.
इस बीच श्रीदेवी जिस होटल में रुकी थीं उसके सीसीटीवी फुटेज लिए गए हैं और कर्मचारियों से पूछताछ भी हुई है. पुलिस ने श्रीदेवी के पति बोनी कपूर से भी पूछताछ की है.