श्रीदेवी की मौत: अगर स्वामी की आशंका सही निकली तो आगे क्या होगा

एनटी न्यूज़ डेस्क/ स्मृतिशेष

बॉलीवुड की चांदनी और मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन के बाद से जहाँ उनके प्रशंस्कों में दुःख का माहौल है. वहीं, उनके मौत पर सवाल भी खड़े होने लगे हैं. कई नेताओं और अभिनेताओं के जहाँ उनके निधन पर शोक और संवेदना व्यक्त की है. वहीं, कई उनकी आकस्मिक मौत पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. इस फेहरिश में शामिल हो गये हैं, भाजपा के वरिष्ठ नेता, कानूनविद और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी का चौंकाऊ बयान सामने आया है. उन्होंने आशंका जताई है कि श्रीदेवी की आकस्मिक मौत नहीं हुई, बल्कि उनकी हत्या की गयी है. अगर यह आशंका सही हुई तो आगे कई तरह की परेशानियाँ कपूर परिवार के सामने खड़ी हो सकती हैं.

अभिनेत्री श्रीदेवी, निधन, बॉलीवुड, दुबई, शादी समारोह, बोनी कपूर, संजय कपूर, अनिल कपूर, सोनम कपूर

क्या कहा सुब्रमण्यन स्वामी ने…?

भाजपा सांसद स्वामी ने अभिनेत्री श्रीदेवी के हत्या की आशंका जताई है. स्वामी ने कहा कि बाथटब में डूबकर मरने की बात लगभग असंभव सी लगती है. स्वामी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी जिक्र करते हुए कहा है कि अभिनेत्रियों से दाऊद के नाजायज रिश्तों पर भी हमें थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है.

स्वामी ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि यह मर्डर है. यह विदेश में हुआ एक मर्डर है. अगर भारत की घटना होती तो मैं कुछ ज्यादा बता पाता. जैसे सुनंदा पुष्कर मर्डर केस में किया.’

बीजेपी सांसद ने कहा कि फिलहाल वह दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘श्रीदेवी कभी हार्ड ड्रिंक्स (शराब) छूती नहीं थीं. हमने केवल उनके बीयर पीने के बारे में सुना है. दाऊद और सिनेमा अभिनेत्रियों के जो नाजायज रिश्ते हैं, उनपर हमें थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है.’

हालांकि अबतक दुबई पुलिस और दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन की तरफ से इस मामले में साजिश जैसी किसी बात की पुष्टि नहीं की गई है. पब्लिक प्रॉसिक्यूशन तो अभी इस मामले की जांच कर रहा है. लेकिन दुबई पुलिस ने अपनी तरफ से क्लीनचिट दे रखी है.

क्या है दुबई पुलिस की रिपोर्ट…?

दुबई पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि श्रीदेवी बेसुध होकर बाथटब में गिर पड़ीं और डूबकर उनकी मौत हो गई. लेकिन स्वामी के दावे ने इस मामले में एक बड़ा ट्विस्ट जरूर ला दिया है.

आपको बता दें कि सुब्रमण्यन स्वामी ही वह शख्स हैं, जिन्होंने शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर मामले में भी हत्या की आशंका जताते हुए कोर्ट का रुख किया था. फिलहाल सुनंदा पुष्कर मामले की जांच चल रही है.

क्या है स्वामी का सवाल…?

ठीक उसी तरह स्वामी ने श्रीदेवी की मौत के मामले में कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया में मौत की अलग-अलग वजहें बताई जा रहीं हैं.

स्वामी ने आगे कहा कि पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अभी कुछ नहीं कह रहे हैं. कह रहे हैं कि शरीर में शराब पाया गया, जबकि वह शराब को छूती भी नहीं थीं.

कैसे हुई थी श्रीदेवी की मौत…?

शनिवार को दुबई के होटल में श्रीदेवी की मौत हो गई थी. अभी उनका पार्थिव शरीर भारत नहीं लाया जा सका है. दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन डिपार्टमेंट इस मामले की जांच कर रहा है.

वहां के स्थनीय मीडिया रिपोर्ट्स में दुबई पुलिस के हवाले से कहा गया है कि श्रीदेवी के शरीर में शराब के अंश भी पाए गए थे.

इससे पहले राज्यसभा सांसद अमर सिंह और बाद में मंगलवार को बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने इस दावे को खारिज कर दिया. स्वामी ने तो एक कदम आगे बढ़कर श्रीदेवी की हत्या की आशंका तक जता डाली.

जरूरत महसूस हुई तो फिर होगा पोस्टमॉर्टम

श्रीदेवी की दुबई में मौत के बाद उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने में और भी देर हो सकती है. इस मामले की जांच फिलहाल दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के हवाले है.

खलीज टाइम्स ने लीगल एक्सपर्ट्स के हवाले से कहा है कि अगर पब्लिक प्रॉसिक्यूशन डिपार्टमेंट को आगे की जांच के लिए फिर पोस्टमॉर्टम की जरूरत महसूस होती है तो वह संबंधित विभाग को पार्थिव शरीर को मृतक के देश भेजने से रोक भी सकते हैं.

इस बीच श्रीदेवी जिस होटल में रुकी थीं उसके सीसीटीवी फुटेज लिए गए हैं और कर्मचारियों से पूछताछ भी हुई है. पुलिस ने श्रीदेवी के पति बोनी कपूर से भी पूछताछ की है.

Advertisements