एनटी न्यूज डेस्क/कानपुर देहात
कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के चंदकुरा गांव में उस समय सनसनी फैल गयी, जब गांव की एक किशोरी का शव उसके घर के पीछे पड़ा हुआ मिला। मृतक किशोरी के परिजनों ने बलात्कार के प्रयास में नाकाम होने की आशंका जताकर किशोरी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप गांव के ही एक युवक पर लगाया है।
जानकारी होने पर मौके पर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात रतन कान्त पांडेय, टीम के साथ पहुंचे ,उन्होंने लोगों से पूछताछ कर घटना का खुलासा करने का आदेश थानाध्यक्ष मंगलपुर को दिया है।
कक्षा 7 की छात्रा थी मृतक
जानकारी के मुताबिक थाना मंगलपुर क्षेत्र के चंदकुरा गांव निवासी रजनी उर्फ बेबी 14 वर्ष गांव के ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंदकुरा में कक्षा 7 की छात्रा थी। मंगलवार को सांय करीब 4 बजे शौच क्रिया करने के लिए, वह अपने घर के पीछे गयी हुई थी।
बेबी के माता पिता आलू खोदने के लिए दूसरे गाँव गए हुए थे। घर मे बेबी व उसकी छोटी बहन रुचि थी। काफी देर बाद तक बहन बेबी के घर न लौटने पर रुचि घर के पीछे बने शौचालय के पास गई,जहाँ उसे शौचालय के बाहर बेबी का शव पड़ा मिला।
शव पड़े होने पर रुचि ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। थाना मंगलपुर पुलिस ने शव की घेरा बंदी कर जांच शुरू की।
घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक
देर शाम घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात रतन कान्त पांडेय ने घटना स्थल पर पहुंचकर लोगो से पूंछताछ की। पूंछताछ के बाद पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात ने थानाध्यक्ष मंगलपुर को अति शीघ्र घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए है।
वही ग्रामीणों में चर्चा है कि किशोरी के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया गया लेकिन बलात्कार सफल न होने पर हत्यारे ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक युवती के के परिजनों ने बलात्कार के प्रयास में असफल रहने के कारण गला दबाकर हत्या करने का आरोप गाँव के ही एक युवक के ऊपर लगाया है। पुलिस ने बताया कि अभी तक तहरीर नही मिली है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।