आपातकाल की वजह से नहीं टलेगा निदास ट्रॉफी टूर्नामेंट- एश्ले डी सिल्वा

एनटी न्यूज़ डेस्क/ खेल समाचार

दो समुदायों में जातीय हिंसा के कारण श्रीलंका में मंगलवार को वहां के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने अपने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाकर आपातकाल लगा दिया. इस 10 दिनों के घोषित आपातकाल के बाद भी भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच होने वाला निदास ट्रॉफी टी-20 त्रिकोणीय टूर्नामेंट जारी रहेगा.

राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना, जातीय हिंसा, बौद्ध समुदाय, मुस्लिम समुदाय, निदास ट्रॉफी टूर्नामेंट

इस सीरीज का पहला मैच मंगलवार को मेजबान और भारत के बीच होना है. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होना है. श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा के बाद इस मैच के आयोजन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी लेकिन क्रिकेट श्रीलंका (एसएलसी) ने सीरीज जारी रहने की पुष्टि की है.

एश्ले डी सिल्वा ने की पुष्टि

वेबसाइट ‘क्रिकबज’ की रिपोर्ट के अनुसार, एसएलसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एश्ले डी सिल्वा ने भारत-श्रीलंका मैच के समय पर शुरू होने की पुष्टि की.

सिल्वा ने कहा कि श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और कैबिनेट मंत्रियों ने मंगलवार की सुबह बैठक की और यह फैसला लिया कि निदास ट्रॉफी टूर्नामेंट का पहला मैच तय समय पर शुरू होगा.

एश्ले ने कहा, “कोलंबो में ही निदास ट्रॉफी के मैच खेले जाने हैं. ऐसे में तय समय पर शुरू होंगे. इस मामले में भारतीय टीम के प्रबंधन ने भी नोटिस जारी कर दिया है.”

कर्फ्यू कैंडी शहर में लगा है न कि कोलंबो में

एश्ले ने कहा कि श्रीलंका में अपातकाल के अलावा कर्फ्यू भी लगा है. हालांकि, कर्फ्यू कैंडी शहर में लगा है न कि कोलंबो में.

उन्होंने कहा कि सभी को यह जानकारी दी जाती है कि संबंधित सुरक्षा कर्मियों चर्चा के बाद हमने यह जाना है कि कोलंबो में हालात सामान्य हैं. इस संबंध में अन्य जानकारियां दी जाएंगी.

गौरतलब है कि श्रीलंका की स्वतंत्रता के 70वें साल के जश्न के रूप में त्रिकोणीय टी-20 सीरीज निदास ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. इसमें मेजबान देश श्रीलंका के अलावा, बांग्लादेश और भारत की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं.