नये अंदाज में गोरखपुर की जनता से मिले पीएम मोदी और अमित शाह, वीडियो वायरल

एनटी न्यूज़ डेस्क/ सुनील पाण्डेय

यूँ तो आपने कई हमशक्ल देखे होंगे. कभी अभिनेता तो कभी क्रिकेटर के हमशक्ल लेकिन आज न्यूज़ टैंक्स आपको दिखायेगा पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हमशक्ल दो इंसानों को.

काफी सम्मान मिलता हैं…

गोरखपुर लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी और अमित शाह के मशक्ल प्रचार मैदान में सम्मिलित हो गए हैं और आज से गोरखपुर जिले में हो रहे लोकसभा चुनाव में चार कमान संभाल रहे हैं. उनसे इस मुद्दे पर जब पूछा गया की प्रधानमंत्री की हमशक्ल आप हैं और आप जिस क्षेत्र में जाते हैं ,आपको कैसा लगता है ?

सीएम योगी के बेबाक बोल, ‘मैं हिन्दू हूँ इसलिए ईद नहीं मनाता’

तो उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समझकर उन्हें काफी सम्मान देती है. उनके लिए सम्मान की बात है कि वह भारतीय जनता पार्टी के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कमी पता नहीं चलने दे रहे हैं और जनता के बीच उनकी पूरी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.

हमशक्ल अमित शाह ने क्या कहा…

जबकि दूसरी तरफ अमित शाह के हमशक्ल ने कहा उनके लिए सौभाग्य की बात है कि अमित शाह का वाह हमशक्ल है और चुनाव में वह हरियाणा से सिर्फ इसीलिए आए हैं पाकिस्तान में जो सपना देखा है उसे वह साकार कर सकते हैं.

श्रीलंका के बौद्ध और मुस्लिम समुदाय में टकराव की कहानी पुरानी है

बाबा गोरखनाथ की भूमि अमर हो जाए. क्योंकि यहां की जनता के बीच में योगी जी निवास करते हैं या यह भी कह सकते हैं यहां का बच्चा-बच्चा योगी सेवक है और योगी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे इसका परिणाम वह गोरखपुर की जनता यहां का चुनाव जिताकर देगी.

पीएम मोदी से ना मिल पाने का मलाल…

वहीं पीएम मोदी के हमशक्ल का कहना हैं कि वह पीएम मोदी के काफी नजदीक रहे लेकिन कभी मिल ना पाए हैं.

त्रिपुरा में जीत का है बड़ा मतलब, अब वहां के लोग भी आयेंगे मेन स्ट्रीम में- पीएम मोदी

Advertisements