एनटी न्यूज़ डेस्क/ खेल
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट एक बार फिर गलत कारणों से चर्चा में है. यह नया विवाद बंगलादेश के खिलाड़ी और कप्तान शाकिब अल हसन की वजह से खड़ा हुआ. असल में, जब निदहास ट्रॉफी टी-20 ट्राई सीरीज मैच में बांग्लादेश श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी ओवर खेल रहा था तभी मैंदान में ही कुछ ऐसा हुआ जो नहीं होना था. इस घटना की वजह से बंगलादेशी टीम मुश्किल में और कप्तान शाकिब अल हसन मीडिया को सफाई देते हुए फिर रहे हैं और कह रहे हैं जो हुआ वह नहीं होना था.
It was one of the most exciting match I was a part of. Sri Lanka batted really well. I didn't expect them to make so many runs after loosing five wickets: Shakib Al Hasan, #Bangladesh cricket team captain after winning match against #SriLanka in Colombo #NidahasTrophy (16.03.18) pic.twitter.com/mLB4TmN8Qr
— ANI (@ANI) March 17, 2018
क्या है यह मामला…?
आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे निदहास ट्रॉफी टी-20 ट्राई सीरीज मैच में यह घटना आखिरी ओवर में घटी. ऐसा तब हुआ जब श्रीलंका को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे. मैदानी अंपायरों ने इसुरू उदाना की जान बूझकर की गई, लगातार दूसरी शॉर्ट पिच गेंद को नो बॉल नहीं दिया.
अंपायरों के फैसले से खफा कप्तान शाकिब पवेलियन से उतरकर बाउंड्री के पास पहुंच गए और उन्होंने अपने बल्लेबाजों को वापस लौटने का इशारा किया. फिर जैसे ही उन्हें खेल बिगड़ते हुए दिखा तो उन्होंने बाद में अपना फैसला बदल लिया और बांग्लादेश ने शानदार जीत दर्ज की.
https://twitter.com/Nishant96336349/status/974698788966211584
कप्तान शाकिब की वजह से हुई मुश्किल
निदहास ट्रॉफी में अपने कप्तान की एक गलती की वजह से बांग्लादेश की पूरी टीम विवाद के घेरे में आ गयी, जिसके बाद टीम के लिए कई मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.
हालांकि, इसके तुरंत बाद कप्तान शाकिब अल हसन ने श्रीलंका के खिलाफ निदहास ट्रॉफी टी-20 ट्राई सीरीज मैच में जीत के बाद अपनी भावनाओं पर काबू रखने की कसम खाई.
उन्होंने कहा कि आगे इस तरह की घटनाओं को नहीं होने देंगे. मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे.
उन्होंने आगे कहा कि दोनों टीमों के लिए यह मैच सेमीफाइनल जैसा था, जिसमें बांग्लादेश ने श्रीलंका को दो विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. अब रविवार को उसका सामना भारत से होगा.
https://twitter.com/Nishant96336349/status/974696020029227008
क्या कहा उन्होंने संवाददाता सम्मलेन में…
कप्तान शाकिब ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैंने वापस बुलाया बल्कि मैं तो उन्हें खेलते रहने के लिए कह रहा था. आप इसे दोनों तरह से ले सकते हैं. यह इस पर निर्भर करता है कि आप इसे किस तरह से देखते हैं.’
उन्होंने इस मामले में सफाई पेश करते हुए कहा, ‘कई चीजें होती हैं, जिन्हें नहीं होना चाहिए. मुझे शांत बने रहने की जरूरत है. मैं अति उत्साह में था. वह रोमांचक पल थे. मुझे पता होना चाहिए कि अगली बार ऐसी स्थिति में कैसी प्रतिक्रिया करनी है. मैं सतर्क रहूंगा.’
शाकिब ने कहा, ‘मैदान पर जो कुछ होता है वह बाहर नहीं होना चाहिए. हम अच्छे दोस्त हैं. दोनों बोर्ड के बहुत अच्छे रिश्ते हैं. हम एक -दूसरे की काफी मदद करते हैं. मैं किसी भी हाल में टीम की जीत चाहता था और वे भी ऐसा चाहते थे.’
गलत था जश्न का तरीका…?
बांग्लादेश के खिलाड़ियों का जीत के बाद जश्न मनाने का तरीका भी अच्छा नहीं था. उनके ड्रेसिंग रूम में कांच से बना दरवाजा टूटा पाया गया.
बांग्लादेश टीम प्रबंधन ने आरोपों पर जवाब नहीं दिया, लेकिन पता चला है कि उन्होंने नुकसान की भरपाई करने की पेशकश की है.
आईसीसी ने अभी तक इस मामले पर टिप्पणी नहीं की है. मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने घटना के वीडियो फुटेज मंगाए हैं.