एनटी न्यूज डेस्क/ भोपाल
मध्य प्रदेश के भिंड में रेत माफिया और पुलिस के गठजोड़ को लेकर स्टिंग करने वाले पत्रकार संदीप शर्मा हत्याकांड की जांच अब सीबीआई करेगी. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार की हत्या की जांच सीबीआई से कराने के निर्देश दिए हैं .
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan orders for a CBI probe into #Bhind journalist killing.
— ANI (@ANI) March 27, 2018
बता दें कि अक्टूबर 2017 में पुलिस और रेत माफिया के गठजोड़ का खुलासा संदीप शर्मा ने अपने स्टिंग ऑपरेशन किया था. संदीप शर्मा को सोमवार सुबह 9 बजे अजाक थाने के सामने रेत के खाली ट्रक ने कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
ट्रक चालक गिरफ्तार
वही पुलिस ने ट्रक चालक गेंदा यादव को गिरफ्तार कर लिया है। संदीप के परिजनों ने इस घटना को ह्त्या बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी, जिसके बाद शिवराज सरकार ने सीबीआई जांच करवाने का फैसला लिया है .
टीवी चैनल में काम करते थे संदीप
बता दें कि 36 साल के संदीप शर्मा एक टीवी चैनल के लिए काम करते थे। वह सोमवार की सुबह बाइक से इंदिरा गांधी चौराहा से बायपास रोड पर गुजर रहे थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक एमपी 07 एचबी 4164 के चालक ने उन्हें कुचल दिया। संदीप के भांजे विकास पुरोहित का कहना है कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है।
एसडीओ से बताया था जान का ख़तरा
दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार संदीप ने पिछले साल अक्टूबर में अटेर के तत्कालीन एसडीओपी इंद्रवीर सिंह भदौरिया का एक स्ट्रिंग ऑपरेशन किया था, जिसमें वह रेत कारोबारी बनकर इंद्रवीर सिंह भदौरिया के आवास पर मिलने गया। जहां उसने रेत से भरी गाड़िया निकालने के लिए उनसे (एसडीओपी भदौरिया) डीलिंग की।
वहीं एसडीओपी ने भी गाड़ी निकालने के एवज में हर महीने पैसे की मांग की। इस स्टिंग के बाद संदीप काफी जहां चर्चा में आए थे, वहीं एक महीने बाद उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायत की थी कि अटेर एसडीओपी भदौरिया से उन्हें जान का खतरा है। वे उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।