किसानों ने बताया गुंडाराज, मंत्री ने पुलिस की कार्रवाई पर खड़ा किया प्रश्नचिन्ह वजह…

एनटी न्यूज़ डेस्क / मथुरा / बादल शर्मा

मथुरा की छाता पुलिस ने बीते रोज खायरा गाँव में कार्रवाई करते हुए चोरी के 80 ट्रैक्टर बरामद किये थे. पुलिस ने इस गाँव में राजस्थान पुलिस की निशानदेही पर कार्रवाई की थी. मथुरा पुलिस ने यह कार्रवाई एसडीएम के निर्देश पर की थी, इसके बाद किसानों ने पुलिस पर लूट का आरोप लगाया है.

मथुरा

यह है पूरा मामला…

पुलिस ने गाँव को बनाया था छावनी बरामद किये थे एक या दो नहीं पूरे अस्सी ट्रैक्टर

किसान बोले कागज हैं हमारे पास…

पुलिस की इस कार्रवाई पर किसानों में बहुत रोष है. पीड़ित किसानों ने कहा कि हम यह मानते है कि गलती से एक दो ट्रैक्टर गाँव में आये है लेकिन पुलिस पूरे गाँव को चोर बता रही है. वहीं एक किसान ने कहा कि हम लखनऊ से लेकर दिल्ली तक गुहार लगायेंगे. प्रदेश में गुंडाराज है. देखिये किसानों का गुस्सा…

मंत्री ने दी क्लीन चिट…

मथुरा दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनरायण चौधरी से यह पीड़ित किसान जा कर मिले. पीड़ितों की सुन लक्ष्मीनारायण ने खायरा के ग्रामीणों को क्लीनचिट दे. पुलिस की कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए मंत्री ने कहा कि खायरा के ग्रामीण आर्थिक रूप से बेहद संपन्न हैं. ग्रामीणों का कोई रिकॉर्ड किसी थाने में नहीं है.

राजस्थान पुलिस ने मथुरा पुलिस को गुमराह कर कार्रवाई को अंजाम दिलाया है. किसी किसान के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. एक दो ट्रैक्टर चोरी के हो सकते हैं. किसान कागजात दिखाकर अपने ट्रैक्टर वापस ले जा सकते हैं. शनिवार को सुबह आठ बजे से छाता कोतवाली में किसानों के कागजातों का सत्यापन शुरू हो गया था.

गोरखपुर के इस मंदिर ने प्रेमी जोड़ो की हरकत से तंग आ उठाया यह कदम

मोबाइल से दिया गया तीन तलाक, पीएम मोदी और सीएम योगी से न्याय की गुहार

12 साल पहले जली तीन लोगों की चिता को पुलिस ने बुझाया

कोई मीनू पढ़ना सीख गया तो कोई हिसाब किताब जोड़ रहा है, उम्मीद जगा रहा है साक्षरता अभियान

Advertisements