एनटी न्यूज़ डेस्क / मथुरा / बादल शर्मा
उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री और मथुरा वृन्दावन से विधायक श्रीकांत शर्मा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर है. यहाँ श्रीकांत शर्मा ने योगी सरकार की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया.
जिन्ना विवाद पर बोले…
जिन्ना विवाद पर बोलते हुए श्रीकांत शर्मा ने कहा जिसने देश को बांटा ऐसे लोगों का देश में कोई काम नही. पाकिस्तान जिन्ना की मानसिकता से बसा हुआ देश है. आज वो नासूर बना हुआ है और खुद बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है. जो खुद ही समाप्त हो जाएगा.
कांग्रेस पर साधा निशाना…
कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा की कांग्रेस भी धीरे धीरे देश से समाप्त हो जाएगी. जिन लोगो ने अपने स्वार्थो के लिए देश को बाँट दिया हो, माँ भारती के टुकड़े टुकड़े कर दिए हो, लाखों लोगों का कत्लेआम किया हो, ऐसे लोगों का भारत में कोई काम या स्थान नही है. जिन्ना की सोच पकिस्तान से समाप्त होगी वैसे इटली वाली सोच का भी इस देश में कोई स्थान नही है . वैसे यह भी समाप्त हो जाएगी.
योजनाओं का लोकार्पण करते हुए…
इस मौके पर मथुरा के विभिन्न प्राथमिक स्कूलों में पहुंचे मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आरओ व चिलर प्लांट का लोकार्पण किया.
नवादा के प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 500 लीटर प्रति घंटा क्षमता के आरओ वाटर एटीएम प्लांट का लोकार्पण किया.
बिजली के मामलों को संज्ञान में लिया…
मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ‘ग्राम स्वराज यात्रा’ के तहत औरंगाबाद के लोगों से संवाद कर, क्षेत्र में बिजली कनेक्शन और बिल संबंधी समस्याओं का संज्ञान लिया. अधिकारियों को कनेक्शन जारी करने और बिलों में सुधार के लिए 5 मई को क्षेत्र में विशेष कैम्प लगाने के निर्देश दिए.
पढ़ाया स्वच्छता का पाठ…
प्राथमिक स्कूलों में आरो का लोकार्पण करने के बाद मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया. उन्होंने कहा कि विद्यालय हमारे लिए शिक्षा का मंदिर हैं. इन्हें स्वच्छ और सुंदर रखना, यही आपकी सच्ची आराधना है. स्वच्छ्ता के सबक को स्वभाव में ढालकर, हम अपने घर, मोहल्ले, गांव व शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाकर ‘न्यू इंडिया’ का स्वप्न साकार कर सकते हैं.
विजलेंस टीम और बिजली विभाग की संयुक्त छापेमारी, काटे गये चालान, नए कनेक्शन का फरमान