एनटी न्यूज़ डेस्क / बलिया / अरविन्द कश्यप
उत्तर प्रदेश के बलिया में राजस्व कर्मचारी और बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के बीच अब तलवारे खींच गई है और दोनों ही आर-पार की लड़ाई का मूड बना चुके है.एक तरफ बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह अधिकारियों और कर्मचारियों की तुलना वैश्या से करते हुए कहा कि इन अधिकारियों और कर्मचारियों से अच्छा चरित्र तो वैश्याओं का जो पैसा लेकर नाचने का काम तो करती है मगर अधिकारी और कर्मचारी तो पैसा लेकर भी जनता का काम नही करते. तो वही कर्मचारी भी विधायक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विधायक पर गुंडई और अवैध खनन का आरोप लगा रहे है.
बैरिया तहसील के मैदान में विधायक सुरेंद्र सिंह दरअसल भ्रष्टाचार के खिलाफ पैदल मार्च निकाल रहे है और अपने ही सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों की तुलना वैश्या से कर रहे है और घूस मांगने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को जूते मारने की बात कर रहे है. विधायक ने दावा किया कि अगर भ्रष्ट कर्मचारी अधिकारी नही सुधरेंगे तो कड़ी धूप में बैठाएंगे और खुद भी बैठेंगे तब तक की अधिकारियों कर्मचारियों को बैरिया विधान सभा के पानी का अंदाजा होगा.
मामले की जड़…
तो वही दूसरी तरफ राजस्व कर्मचारी भी विधायक के खिलाफ इस बात को लेकर जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों पर धरना दे रहे है कि सारे भ्रष्टाचार की जड़ खुद विधायक ही है और वही गुंडई भी करवाते है. दरअसल यह सारा मामला उस वक्त से शुरू है जब विधायक के भतीजे ने एक राजस्व निरीक्षक की कुछ दिन पहले पिटाई कर दी थी और विधायक के भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया था.
कलयुग के हैवान बाप ने अपनी 14 वर्षीय बच्ची के साथ किया घिनौना काम